CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: PTI टीचर गिरफ्तार, खेल फार्म भरने के बहाने बुलाया घर, फिर जो किया....

CG crime news, Molestation of schoolgirl, PTI Teacher arrested, called home on the pretext of filling sports form

CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: PTI टीचर गिरफ्तार, खेल फार्म भरने के बहाने बुलाया घर, फिर जो किया....
CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़: PTI टीचर गिरफ्तार, खेल फार्म भरने के बहाने बुलाया घर, फिर जो किया....

PTI Teacher arrested

दंतेवाड़ा। नाबालिक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी पीटीआई अजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के अजाक दन्तेवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही की। 

नाबालिक बच्ची को आरोपी पीटीआई अजय सिंह ने खेल फार्म भरने अपने घर बुलाया, जहां उनके साथ छेड़छाड़ किया। इस रिपोर्ट पर थाना अजाक जिला दंतेवाड़ा में नाबालिक  के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74,75,76, पॉक्सो एक्ट की धारा 8,10,12, किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75, एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2) (vक)(vii) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए SP गौरव राय द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी पीटीआई अजय सिंग को गवाहों के समक्ष विधिवध गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।