CG- बाप-बेटे गिरफ्तार: शराब व्यापार में अधिक मुनाफे का झांसा देकर कर दिए ये बड़ा कांड, MP से पकड़ाए....

CG news, Father and son arrested, They committed this big scandal on the pretext of getting more profits in liquor trade, caught by MP

CG- बाप-बेटे गिरफ्तार: शराब व्यापार में अधिक मुनाफे का झांसा देकर कर दिए ये बड़ा कांड, MP से पकड़ाए....
CG- बाप-बेटे गिरफ्तार: शराब व्यापार में अधिक मुनाफे का झांसा देकर कर दिए ये बड़ा कांड, MP से पकड़ाए....

Father and son arrested

Durg: शराब व्यापार मे पैसे लगाने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 4199000 रुपये की ठगी करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सतीश शुक्ला एवं सचिन शुक्ला को मध्यप्रदेश के रायसेन जिला से हिरासत में लिया गया। दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का मामला है। 

सतीश शुक्ला एवं सचिन शुक्ला साकिन एससीसीटी. नेहरु नगर भोपाल मध्यप्रदेश के द्वारा शराब व्यापार मे पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने के लिये अपने विश्वास मे लेकर प्रार्थी शशिधर पाण्डेय पिता एम. पी. पाण्डेय साकिन सेक्टर 02 भिलाई से 4199000 रुपये लेकर पैसा वापस नही करने एवं व्यापार के मुनाफा के संबंध मे कोई जानकारी नही देकर धोखाधड़ी किया है. जिसकी लिखित शिकायत पत्र पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्रमांक 313/2024 धारा 420, 409, 34 भादवि. 66 डी आईटी एक्त का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है.

थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया था. सतीश शुक्ला पिता रामनाथ शुक्ला उम्र 48 साल 2. सचिन शुक्ला पिता सतीश शुक्ला उम्र 25 साल साकिनान ग्राम आमानौडिया तहसील सिरमोर थाना सिरमोर जिला रीवा मध्यप्रदेश , वर्तमान पता क्वा. नं. डी 405 सागर ग्रीन हिल्स कोलार रोड भोपाल मध्यप्रदेश को जिला रायसेन से हिरासत मे लेकर थाना लाया जिससे पुछताछ करने पर प्रार्थी के साथ लेनदेन करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है.