Bumper Offer: बम्पर ऑफर ! हाथों हाथ बिक रहा यह सस्ता Smart LED TV, आईपीएस ग्रेड...
Bumper Offer: Bumper Offer ! This cheap Smart LED TV, IPS grade, is being sold hand in hand... Bumper Offer: बम्पर ऑफर ! हाथों हाथ बिक रहा यह सस्ता Smart LED TV, आईपीएस ग्रेड...




Bumper Offer :
अगर आप टीवी (TV) खरीदने जा रहे हैं। तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। Bumper Offer के साथ Smart LED TV आन लाईन बाजार में बिक रही है। जिसे लोगों हाथों हाथ खरीद रहे हैं। इसमें आईपीएस ग्रेड पैनल फीचर्स भी इनक्लुड है। ग्राहक इस सस्ते 32 inch Smart Tv मॉडल को Flipkart से खरीद सकते हैं। (Bumper Offer)
32 इंच वाला टीवी मॉडल यूट्यूब के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar ऐप्स को सपोर्ट करता है। आईपीएस ग्रेड पैनल डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यूइंग एंगल सपोर्ट मिलता है। बात करें तो इस टीवी मॉडल में 32 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1366*768 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। (Bumper Offer)
साउंड आउटपुट की बात करें तो इस मॉडल में 10 वॉट के 2 स्पीकर्स दिए गए हैं और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए सेट-टॉप बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट (PDMI), गेमिंग कंसोल (Gaming Console),
ब्लू रे प्लेयर (Blue Ray Player), 2 यूएसबी पोर्ट्स (USB parts), 1 हेडफोन जैक (Headphone Jack) दिया गया है। ग्राहकों के लिए 512MB रैम के साथ 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) दी गई है। ये टीवी मॉडल एंड्रॉयड टीवी (model android tv) 9.0 ओएस (OS) पर काम करता है। (Bumper Offer)