अजीबो-गरीब मामला: तलाकशुदा महिला ने 20 साल बाद किया एक्स बॉयफ्रेंड को मैसेज...40 की उम्र में बनना चाहती है मां…बॉयफ्रेंड को पिता बनने का दिया ऑफर.... फिर जो हुआ….
Ex Girlfriend's offere to Ex Boyfriend Ex Girlfriend's offere to Ex Boyfriend: एक महिला ने 20 साल बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड को भेजा एक मैसेज भेजा, जिसमें उसे पिता बनने का ऑफिर दिया. इस ऑफर पर उसके Ex Boyfriend का रिएक्शन भी चौंकाने वाला आया. Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years... wants to become a mother at the age of 40. Offered to be a father to boyfriend




Ex Girlfriend's offere to Ex Boyfriend
Ex Girlfriend's offere to Ex Boyfriend: अक्सर फिल्मों में और निजी जीवन में भी हम देखते हैं कि ब्रेकअप के बाद लोग एक-दूसरे की शक्ल तब नहीं देखना चाहते. ऐसे में एक चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब एक महिला ने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड से 20 साल बाद बात की और सीधे अपने होने वाले बच्चे के पिता बनने का ऑफर दे डाला. इस महिला ने खुद अपनी आपबीती मीडिया के साथ शेयर की है. जिसके बाद से दोनों का रिश्ता चर्चा में है. (Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years.)
40 की उम्र में बनना चाहती थीं मां
दरअसल, न्यूजीलैंड की रहनेवाली 45 साल की रेनी की यह कहानी है. उनकी शादी तकरीबन 5 साल पहले शादी टूट गई थी. जिसके बाद वह अपने एक बच्चे को जन्म देना चाहती थीं. बच्चे के लिए वह स्पर्म खरीदने की सोच रही थीं लेकिन वह उनकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से काफी महंगा पड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड को कॉल करने का फैसला लिया. यह फैसला लेने के बाद उन्होंने अपने एक्स को 20 साल बाद संपर्क किया था. वह अपने एक्स को एक वादा याद दिलाना चाहती थीं. (Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years.)
किया था बच्चा पैदा करने में मदद का वादा
रेनी ने news.com.au से बातचीत में कहा कि वह 20 साल के बाद अपने एक्स का किया एक वादा याद कर रहीं थी और उसे भी याद दिलाना चाहती थीं. दरअसल, रेनी endometriosis नाम की बीमारी से ग्रसित थीं. जिसकी वजह से मैं मां नहीं बन सकती थीं. उस दौरान उनके इसी बॉयफ्रेंड ने वादा किया था कि वह उसे मां बनने के लिए हर तरह से मदद करेगा. (Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years.)
क्यों हुए थे दोनों अलग
रेनी ने बताया कि वह अपने एक्स से 21 साल की उम्र में मिली थीं. तब दोनों लंदन में रहते थे. इसी दौरान वह डैमियन के प्यार में पड़ीं. उन्होंने बताया कि हम दोनों दो साल तक साथ थे. हम खुश थे लेकिन फ्यूचर प्लान्स की वजह से हमें ब्रेकअप करना पड़ा था.(Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years.)
कॉल करके क्या बोलीं रेनी
रेनी ने बॉयफ्रेंड को कॉल किया और पूछा कि क्या वह उसके बच्चे का पिता बनने के लिए स्पर्म डोनेशन करना चाहेंगे? इस बात को सुनकर उनके बॉयफ्रेंड ने भी हंसकर कहा कि वह उनका 9 महीने तक ख्याल भी रखेंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि डैमियन को भी अपना वादा याद था और वह भी इस बीच एक शादी के बाद तलाक से गुजर चुके थे और सिंगल थे. उनका यह जवाब सुनकर रेनी दंग रह गईं.( Divorced woman did a message to ex boyfriend after 20 years... wants to become a mother at the age of 40. Offered to be a father to boyfriend)