Flipkart EMI Days Sale : आधे दामों में मिल रहे iPhone और Pixel, Flipkart Sale में मिल रहा है बंपर ऑफर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग...

Flipkart EMI Days Sale: iPhone and Pixel are available at half the price, Flipkart Sale is getting bumper offers, people are buying indiscriminately... Flipkart EMI Days Sale : आधे दामों में मिल रहे iPhone और Pixel, Flipkart Sale में मिल रहा है बंपर ऑफर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग...

Flipkart EMI Days Sale : आधे दामों में मिल रहे iPhone और Pixel, Flipkart Sale में मिल रहा है बंपर ऑफर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग...
Flipkart EMI Days Sale : आधे दामों में मिल रहे iPhone और Pixel, Flipkart Sale में मिल रहा है बंपर ऑफर, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग...

Bumper Discount in Flipkart EMI Days Sale :

 

नया भारत डेस्क : Flipkart पर चल रही सेल में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.... (Bumper Discount in Flipkart EMI Days Sale)

Flipkart EMI Days Sale : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सही समय है. दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर EMI Days Sale चल रही है. इस सेल में आपको नो-कॉस्ट EMI का ऑफर मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में सिर्फ EMI ही नहीं आपको बैंक डिस्काउंट का भी बेनिफिट मिलेगा.

प्लेटफॉर्म पर HSBC बैंक, IndusInd बैंक और One Card पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. Flipkart Sale से आप iPhone 14 से लेकर Google Pixel 7 तक को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. (Bumper Discount in Flipkart EMI Days Sale)

सेल में मिल रहे हैं खास ऑफर्स?

Google Pixel 6a को आप 27,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वैसे तो ये फोन लगभग 31 हजार रुपये के प्राइस पर उपलब्ध रहता है, लेकिन सेल में आप इसे 27,999 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको Google Pixel 7 Pro स्मार्टफोन 11,500 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर मिल जाएगा. इस हैंडसेट को आप 68,999 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर भी खरीद सकते हैं.

इसके अलावा Google Pixel 7 को आप 48,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट को आप 8167 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. Nothing Phone 1 को सेल से 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये स्मार्टफोन 4500 रुपये की EMI पर भी उपलब्ध है. (Bumper Discount in Flipkart EMI Days Sale)

iPhone पर भी है ऑफर :

फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भी ऑफर मिल रहा है. इन स्मार्टफोन्स को आप 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको कई बजट ऑप्शन भी मिल जाएंगे. Samsung Galaxy F23 5G आपको सेल में 14,249 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा. सेल में iPhone 11 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 40,999 रुपये में मिल रहा है. इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. (Bumper Discount in Flipkart EMI Days Sale)