iQOO Neo 7 Launched: दस्तक देगा iQOO Neo 7, लॉन्च से पहले जाने phone की ये 5 खास बातें जो बड़े-बड़े धुरंधरों की कर देगा छुट्टी...

iQOO Neo 7 Launched: iQOO Neo 7 will knock, know these 5 special things of the phone before the launch, which will leave the big fans... iQOO Neo 7 Launched : दस्तक देगा iQOO Neo 7, लॉन्च से पहले जाने phone की ये 5 खास बातें जो बड़े-बड़े धुरंधरों की कर देगा छुट्टी...

iQOO Neo 7 Launched: दस्तक देगा iQOO Neo 7, लॉन्च से पहले जाने phone की ये 5 खास बातें जो बड़े-बड़े धुरंधरों की कर देगा छुट्टी...
iQOO Neo 7 Launched: दस्तक देगा iQOO Neo 7, लॉन्च से पहले जाने phone की ये 5 खास बातें जो बड़े-बड़े धुरंधरों की कर देगा छुट्टी...

भारत में इसकी कीमत बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की भारत में कीमत 33,999 रुपये है.

आइए जानते हैं इसके 5 खास बातों के बारे में जो इसके सबसे अलग बनाता है.

Display: iQOO Neo 7 में 6.7 इंच का फुल HD+ (2400×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी प्रदान करता है. (iQOO Neo 7 Launched)

Processor & Software: फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस है. फोन एंड्रॉयड 13 पर कस्टम स्किन ऑन टॉप पर काम करता चलता है. (iQOO Neo 7 Launched)

Camera: iQOO Neo 7 के पिछले हिस्से पर तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें एक 64-मेगापिक्सेल का सेंसर है और दो 2-मेगापिक्सेल कैमरे हैं. फ्रंट पैनल में होल-पंच कटआउट के अंदर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम-रील-स्टाइल वीडियो बनाने में मदद करने के लिए इसमें एक VLog मोड है. यूज़र्स डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग मोड भी देख सकते हैं जो एक साथ आगे और पीछे के कैमरों का इस्तेमाल करता है. (iQOO Neo 7 Launched)

Connectivity: iQOO Neo 7 भी 5G को सपोर्ट करता है. इसमें iQOO Neo 6 की तुलना में ज़्यादा 5G बैंड सपोर्ट (11 बैंड) है. (iQOO Neo 7 Launched)

Battery: iQOO Neo 7 में 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. बॉक्स में एक 120W चार्जर शामिल है. फोन लगभग 25 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है. 10 मिनट की चार्जिंग में लगभग 50 प्रतिशत बैटरी मिलती है.