Aspirin Tablets In Washing machine : ये गोली आपके कपड़ों को एकदम से देगी चमका देगी, आप खुद ही हैरान रह जायेंगे इसकी सफाई से...

Aspirin Tablets In Washing Machine: This tablet will give shine to your clothes, you yourself will be surprised by its cleanliness... Aspirin Tablets In Washing machine : ये गोली आपके कपड़ों को एकदम से देगी चमका देगी, आप खुद ही हैरान रह जायेंगे इसकी सफाई से...

Aspirin Tablets In Washing machine : ये गोली आपके कपड़ों को एकदम से देगी चमका देगी, आप खुद ही हैरान रह जायेंगे इसकी सफाई से...
Aspirin Tablets In Washing machine : ये गोली आपके कपड़ों को एकदम से देगी चमका देगी, आप खुद ही हैरान रह जायेंगे इसकी सफाई से...

Aspirin Tablets In Washing machine :

 

नया भारत डेस्क : आज की व्यस्त जीवनशैली में समय को बचाने के लिए हम लोग मशीन के गुलाम बन चुके हैं. बीमारी में भी दवाइयों की बात ही तब आती है जब किसी बीमारी की बात चल रही हो. डोलो, निमोस्लाइड, एस्पिरिन का नाम तो सभी ने खूब सुना है. लेकिन इन नाम के साथ हम सब ने बुखार, सर्दी जुकाम, दर्द का ही जिक्र करते देखा होगा. लेकिन आज हम आपको एस्पिरिन के अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न तो आपने सुना होगा और न ही कभी सोचा होगा. (Aspirin Tablets In Washing machine)

दरअसल यहां एस्पिरिन का सीधा कनेक्शन वॉशिंग मशीन यानी कपड़ों से है. अगर हम उन कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं जो वादा करते हैं कि आपके सफेद कपड़े सफेद से ज्यादा सफेद हो जाएंगे, तब भी कई बार हम दाग-धब्बे और पीले बगल से बच नहीं पाते हैं.

ये सुनिश्चित करने के लिए आपके कपड़े एकदम चकाचक होकर मिलें, आपको इसके लिए सिर्फ एक चीज की ज़रूरत होगी. वह एक चीज़ है 325 मिलीग्राम की पांच अलग-अलग एस्पिरिन की गोलियां. सफेद कपड़े धोते हुए आप वॉशिंग मशीन में इसे डाल सकते हैं. ध्यान रहे कि इसे कूट कर डालेंगे या पीस कर तो अच्छा रिजल्ट मिलेगा क्योंकि गोलियां जल्दी से गल जाएंगी. (Aspirin Tablets In Washing machine)

बेस्ट रिजल्ट के लिए ये अपनाएं

एकदम बेस्ट रिजल्ट चाहिए तो आपको इसके लिए आपक गोलियों को एक बड़े कटोरे या गर्म पानी के टब में डालकर उन्हें घुलने दें. इस एस्पिरिन के पानी को तब तक हिलाएं जब तक कि सभी गोलियां पूरी तरह से घुल न जाएं.

ये सुनिश्चित करने के लिए कि गोलियां तेजी से घुल जाएं, इसके लिए आप उन्हें पानी में डालने से पहले चूरा भी कर सकते हैं. इसके बाद, सुस्त, सफेद कपड़ों को कटोरे या टब में एस्पिरिन के पानी के साथ रखें और उन्हें आठ घंटे तक भीगने के लिए छोड़ दें. कपड़ों को भीगने देने के बाद भी आपको उन्हें सामान्य तरीके से वॉशिंग मशीन में धोना होगा. (Aspirin Tablets In Washing machine)