BSNL Recharge Plan: रोज ₹6 के इस प्लान में मिलेगा 150GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानिए इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल...
BSNL Recharge Plan: In this plan of ₹ 6 per day, you will get 150GB data and unlimited calling, know the complete details about this plan... BSNL Recharge Plan: रोज ₹6 के इस प्लान में मिलेगा 150GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानिए इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल...




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : बार-बार का रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते तो BSNL के पास आपके लिए लंबी वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्रीपेड प्लान है। बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान मिलते हैं। अगर आप कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश में हैं, तो कंपनी कई ऑफर दे रही है। इन प्लान्स में डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। (BSNL Recharge Plan)
बीएसएनएल का 499 रुपये प्रीपेड प्लान
हम बीएसएनएल के 499 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान पूरे 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में ट्रूली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको कुल 150GB डेटा मिलेगा। मान लीजिए अगर आप डेली मिलने वाला 2GB डेटा पूरा खत्म कर लेते हैं, तो भी आप 40Kbps की स्पीड क साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। इस प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर बीएसएनएल ट्यून्स, जिंग और GAMIUM प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल है। किसी दिन 2GB डेटा के बाद, उपभोक्ता के लिए स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी। (BSNL Recharge Plan)
लॉन्च होने वाला है BSNL का 4G नेटवर्क
उम्मीद है कि बीएसएनएल पंजाब और दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में 4G लॉन्च करेगा। सीएमडी पीके पुरवार ने कहा कि जून 2024 तक, बीएसएनएल अपना 4G रोलआउट पूरा कर लेगा और फिर अपना ध्यान 5G पर केंद्रित कर देगा। FY24 की दूसरी तिमाही में, बीएसएनएल ने 1484 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। टेल्को का शुद्ध घाटा पहली तिमाही में दर्ज की गई राशि के अनुरूप ही रहा। (BSNL Recharge Plan)