Indian Railways: रेलवे ने बनाया ऐसा नियम जो उड़ा कर रख देगा आपकी नींद, जानें रेलवे का नियम...
Indian Railways: Railway has made such a rule that will blow your sleep, know the rules of railways... Indian Railways: रेलवे ने बनाया ऐसा नियम जो उड़ा कर रख देगा आपकी नींद, जानें रेलवे का नियम...




Indian Railways :
ट्रेन से सफर करते हैं तो आपको भी रेलवे के इन नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आपने ट्रेन में सफर किया है तो शायद ही आपको पता होगा कि विंडो सीट पर बैठने का हक किसे होता है। कोच में लोअर और मिडिल क्लास के लिए अलग-अलग नियम बनाए होते हैं। (Indian Railways)
चेयर कार में होतो है विंडो सीट का अलोकेशन
दरअसल, स्लीपर और एसी कोच की विंडो सीट के बारे में टिकट पर जानकारी नहीं होती। जहां विंडो होती है, वहां पूरी लोअर सीट होती है। ऐसे में यह कैसे डिसाइड होता है कि विंडो सीट पर कौन बैठेगा? दरअसल, विंडो सीट पर बैठने का अलोकेशन चेयर कार में होता है। यह स्लीपर या एसी कोच में नहीं होता। (Indian Railways)
म्युचुअली तय करते हैं यात्री
ऐसे में यह कैसे तय होता है कि विंडो सीट पर कौन बैठेगा और कौन नहीं। दरअसल, इन कोच में सीट अलोकेशन अलग तरह से होता है। आपको बता दें रेलवे की तरफ से स्लीपर या एसी में विंडो सीट पर बैठने का कोई खास नियम तय नहीं होता। यह म्युचुअली तय होता है कि कौन कहां बैठेगा। ऐसे में पैसेंजर अपने हिसाब से कहीं भी बैठ जाते हैं। वैसे यह माना जाता है कि लोअर सीट में विंडो की तरफ पर लोअर सीट वाले यात्री का अधिकार होता है। इसी तरह बीच में मिडिल बर्थ वाला और कॉर्नर की तरफ अपर सीट वाला यात्री बैठता है। आपको बता दें लोअर सीट पर बैठने का अधिकार सिर्फ दिन में ही होता है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यात्री को अपनी सीट पर सोने का अधिकार होता है। (Indian Railways)