BSNL Recharge Plan : मात्र 6 रूपए रोज में पायें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, पुरे 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यहाँ देखें इस धांसू प्लान के बारे में पूरी डिटेल...

BSNL Recharge Plan: Get unlimited calling and data in just Rs 6 per day, with a validity of 160 days, see here the complete details about this Dhansu plan… BSNL Recharge Plan : मात्र 6 रूपए रोज में पायें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, पुरे 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यहाँ देखें इस धांसू प्लान के बारे में पूरी डिटेल...

BSNL Recharge Plan : मात्र 6 रूपए रोज में पायें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, पुरे 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यहाँ देखें इस धांसू प्लान के बारे में पूरी डिटेल...
BSNL Recharge Plan : मात्र 6 रूपए रोज में पायें अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, पुरे 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ, यहाँ देखें इस धांसू प्लान के बारे में पूरी डिटेल...

BSNL Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : आजकल टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर कड़ी टक्कर चल रही है. आज हम आपको एक ऐसे बीएसएनएल प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके साथ प्रति जीबी की कीमत का खर्च केवल 3 रुपये 11 पैसे आता है और डेली का खर्च केवल 6 रुपये 23 पैसे का है. इस प्लान की एक और खास बात है वह यह है कि इस BSNL Plan के साथ यूजर्स को 160 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है. आइए आपको इस प्लान की कीमत और इस बीएसएनएल रीचार्ज प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. (BSNL Recharge Plan)

BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान उन सब्सक्राइबर्स के काम का है, जिन्हें डेली डाटा की जरूरत है और जो ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते। इसके अलावा बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से भी यह प्लान छुटकारा देता है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत कंपनी ने 997 रुपये रखी है और यह कुल 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस तरह इस प्लान से रीचार्ज की स्थिति में एक दिन का खर्च केवल 6.2 रुपये के करीब पड़ता है। आइए इस प्लान के बेनिफिट्स जानते हैं। (BSNL Recharge Plan)

लंबी वैलिडिटी वाला BSNL प्रीपेड प्लान :

BSNL के 997 रुपये कीमत वाले रीचार्ज प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिल जाता है, जिसमें लोकल और STD कॉल्स शामिल हैं। इस प्लान में हाई-स्पीड अनलिमिटेड डाटा का फायदा भी मिलता है और रोज 2GB डाटा दिया जा रहा है। यह डेली डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। इसके अलावा रोज 100SMS भेजने का विकल्प भी सब्सक्राइबर्स को मिल जाता है। (BSNL Recharge Plan)

4G कनेक्टिविटी चाहिए तो अच्छा विकल्प :

अगर आपके क्षेत्र में BSNL की 4G कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है तो इस प्लान से रीचार्ज करना समझदारी भरा फैसला होगा। दरअसल, लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डाटा जैसे फायदों के चलते आप इस प्लान से अपने प्राइमरी नंबर पर रीचार्ज कर सकते हैं। BSNL की 3G सेवाएं भी कई क्षेत्रों में अच्छी इंटरनेट स्पीड दे रही हैं। (BSNL Recharge Plan)

कंपनी ने इस प्लान में किया है बदलाव :

लॉन्ग वैलिडिटी प्लान के साथ BSNL यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिंगबैक टोन (PRBT) का फायदा दो महीने के लिए मिलता है और वे लोकधुन कंटेंट का लुत्फ भी उठा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए हैं और ऐसा टेलिकॉम मार्केट के बदलते समीकरणों के चलते किया गया है। जब इस प्लान को लॉन्च किया गया तो यूजर्स को रोज 3GB डेली डाटा मिलता था, जिसे अब घटाकर 2GB डेली डाटा कर दिया गया है। (BSNL Recharge Plan)