Jio 399 Plan : Jio ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा प्लान! मात्र इतने रूपए में पायें 75GB डेटा और Unlimited calling, साथ ही Netflix, Amazon Prime Video का पूरा साल मजा ले...
Jio 399 Plan: Jio launched its strongest plan! Get 75GB data and Unlimited calling, as well as enjoy Netflix, Amazon Prime Video for a whole year in just Rs. Jio 399 Plan : Jio ने लॉन्च किया अपना सबसे तगड़ा प्लान! मात्र इतने रूपए में पायें 75GB डेटा और Unlimited calling, साथ ही Netflix, Amazon Prime Video का पूरा साल मजा ले...




Free Netflix – Amazon Prime Video :
नया भारत डेस्क : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक जियो की तरफ से 399 रुपये, 599 रुपये और 799 रुपये में फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। बता दें कि यह तीनों पोस्टपेड प्लान है और इस प्लान में आप पूरे साल फ्री में प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स चला पाएंगे। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
Jio 399 रिजार्ज प्लान :
जियो के इस प्लान में 75जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाता है, तो फिर आपसे 10 रुपये प्रति जीबी डेटा चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में एक माह के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। साथ ही एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही jio tv, jio security, jio cloud सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
jio 599 रिजार्ज प्लान :
इस प्लान में कुल 100 GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्लान में भी एक साल के लिए Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही jio tv, jio security, jio cloud सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। (Free Netflix – Amazon Prime Video)
jio 799 रिजार्ज प्लान :
इस प्लान में 150GB डेटा मिलता है। साथ ही 200GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें दो फैमिली मेंबर को जोड़ा जाएगा। इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। साथ ही एक साल के लिए अमेजन प्राइम वीडियो दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और अमेजन क्लाउट फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। (Free Netflix – Amazon Prime Video)