BSF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के बीच बीएसएफ में निकलीं बम्पर भर्ती...यहा देखे पूरी डिटेल्स.....

BSF Recruitment 2022: Bumper recruitment in BSF amidst Agneepath scheme...see full details here..... BSF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के बीच बीएसएफ में निकलीं बम्पर भर्ती...यहा देखे पूरी डिटेल्स.....

BSF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के बीच बीएसएफ में निकलीं बम्पर भर्ती...यहा देखे पूरी डिटेल्स.....
BSF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के बीच बीएसएफ में निकलीं बम्पर भर्ती...यहा देखे पूरी डिटेल्स.....

BSF Recruitment 2022 :

 

भारतीय सेना में रोजगार की इच्छा रखने वाले लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीमा सुरक्षा बल BSF Recruitment 2022 ने इसके लिए नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए जानकारी को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2022 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. (BSF Recruitment 2022)

वैकेंसी डिटेल: 

नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएसएफ की वॉटर विंग में कुल 281 पदों के लिए भर्ती होनी है. इनमें सब-इंस्पेक्टर के 16 पद, हेड कॉन्स्टेबल के 135 पद और कॉन्स्टेबल के 130 पद शामिल हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इन पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ: 

  • आवेदन शुरू: 30/05/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28/06/2022
  • भुगतान परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 28/06/2022
  • परीक्षा तिथि: जल्द ही अधिसूचित.

आवेदन शुल्क:

  • सब इंस्पेक्टर पद के लिए:
  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 200/-
  • एससी / एसटी / पीएच: 0/-
  • हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल पद के लिए:
  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100/-
  • एससी / एसटी / पीएच: 0/-
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.

कितनी मिलेगी सैलरी: 

सैलरी की बात करें तो SI (Master), SI (Engine Driver), SI (Workshop) को Level-6 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये महीना तक. HC (Master), HC (Engine Driver), HC (Workshop) को Level 4 के मुताबिक 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक. CT (Crew) को Level 3 के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक. (BSF Recruitment 2022)

 कैसे करें आवेदन: 

उम्मीदवारों से आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जाना है. आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा बीएसएफ भर्ती पोर्टल यूआरएल https://rectt.bsf.gov.in/ पर 30 मई 2022 से सुबह 00:01 बजे उपलब्ध होगी और 28 जून 2022 को 23:59 बजे बंद हो जाएगी. आवेदन का कोई अन्य माध्यम / तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.

सभी डॉक्यूमेंट्स/फोटो/हस्ताक्षर को अपलोड करने के साथ-साथ आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना पूरा हो जाएगा.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्वयं के रिकॉर्ड और भविष्य की जरूरतों के लिए भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रिंट प्रति अपने पास रखें. आवेदन का प्रिंट आउट किसी भी बीएसएफ भर्ती केंद्र पर भेजने की जरूरत नहीं है. (BSF Recruitment 2022)

ऐसे कर सकते हैं आवेदन:

  • स्टेप 1: सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब आपके सामने BSF Water Wing Recruitment 2022 (Group B & C) लिंक आएगा, जिस पर क्लिक करना पड़ेगा.
  • स्टेप 3: आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण प्रदान करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • स्टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आखिर में फॉर्म जमा करें.
  • स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें. (BSF Recruitment 2022)