Bride Groom Viral News : विवाह के बाद पंडितजी ने दुल्हन को बताई ऐसी बात, सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़ा दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Viral News: After marriage, Panditji told such a thing to the bride, the groom laughed out loud on hearing it- watch funny video... Bride Groom Viral News : विवाह के बाद पंडितजी ने दुल्हन को बताई ऐसी बात, सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़ा दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Viral News : विवाह के बाद पंडितजी ने दुल्हन को बताई ऐसी बात, सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़ा दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...
Bride Groom Viral News : विवाह के बाद पंडितजी ने दुल्हन को बताई ऐसी बात, सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़ा दूल्हा- देखें मजेदार वीडियो...

Bride Groom Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद हैं. यहां हर रोज सैकड़ों की तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ ही होते हैं जो लोगों को पसंद आते हैं. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन और पंडितजी से जुड़ा है. इसमें वो ऐसा मजाक करते हैं कि एक पल के लिए दुल्हन के भी नेटवर्क चले गए. हालांकि फ्रेम में सबकुछ देखकर हंसी भी बहुत आती है. (Bride Groom Viral News)

पंडितजी ने किया गजब का मजाक

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं. उनके ठीक सामने ही पंडितजी भी बैठे हैं. देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं, मगर तभी पंडितजी का मूड मजाक करने का हुआ. उसने दुल्हन से दूल्हे के पक्ष में वचन लेना शुरू कर दिए. पंडितजी ने सबसे पहले दुल्हन से कहा कि ‘पति के हर कहने पर चलना चाहिए. अगर पति ने कह दिया कि उसके चार दोस्त आए हैं, उनके लिए चाय बना दो. (Bride Groom Viral News)

यहां देखिए मजेदार वीडियो-