Bomb Blast in Pakistan : बम धमाके से दहला पाकिस्तान, मारे गए 39 लोग, 123 घायल, जाने पूरी खबर...
Bomb Blast in Pakistan: Pakistan rocked by bomb blast, 39 people killed, 123 injured, know full news... Bomb Blast in Pakistan : बम धमाके से दहला पाकिस्तान, मारे गए 39 लोग, 123 घायल, जाने पूरी खबर...




Bomb Blast in Pakistan :
नया भारत डेस्क : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में एक राजनीतिक जनसभा के दौरान बड़ा बम धमाका हो गया। इस बम विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घयाल बताए जा रहे हैं। विस्फोट कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी की एक राजनीतिक जनसभा में हुआ। विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) पार्टी को निशाना बनाया गया है। यह जनसभा अफगानिस्तान सीमा के पास खार शहर में आयोजित थी जिसमें 400 से अधिक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। (Bomb Blast in Pakistan)
स्वास्थ्य मंत्री ने की 390 लोगों की मौत की पुष्टि
विस्फोट स्थल की तस्वीरों में घटनास्थल के चारों ओर बिखरे हुए शव दिखाई दे रहे हैं। वालंटियर्स, खून से लथपथ पीड़ितों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री रियाज अनवर ने बताया कि अस्पताल में 39 शव हैं। 123 घायल हैं जिनमें 17 मरीज गंभीर हालत में हैं। प्रांतीय गवर्नर हाजी गुलाम अली ने भी मृतकों की संख्या की पुष्टि की। (Bomb Blast in Pakistan)
किसी ने अभी हमले की नहीं ली जिम्मेदारी
इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, आईएसआईएस ग्रुप के लोकल चैप्टर ने हाल के दिनों में जेयूआई-एफ के खिलाफ हमले किए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि इस हमले में आईएसआईएस का हाथ हो सकता है। पिछले साल ही आईएस ने कहा था कि वह जेयूआई-एफ के धार्मिक विद्वानों के खिलाफ हुए हिंसक हमलों को कराता रहता है। जेयूआई-एफ के पास देश के उत्तर और पश्चिम में मस्जिदों और मदरसों का एक बड़ा नेटवर्क है। आतंकी संगठन लगातार जेयूआई-एफ पर एक धार्मिक इस्लामी समूह होने के पाखंड का आरोप लगाता है। (Bomb Blast in Pakistan)