CG में ब्लास्ट: धमाके से मचा हड़कंप... ब्लास्ट से एक की मौत... दो गंभीर... जांच में जुटी पुलिस....
Blast in Chhattisgarh, One died, Two serious, Police engaged in investigation, Raipur




Blast in Chhattisgarh, One died, Two serious, Police engaged in investigation
Raipur: कबाड़ी की दुकान में ब्लास्ट हो गया. एक की मौत हो गई. दो घायलों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के शुभम के मार्ट के पास कबाड़ी दुकान की है. धमाके से हड़कंप मच गया है. घटना में 10 साल के बच्चे की जान चली गई. घटना के बाद कबाड़ी संचालक फरार है.
घटना की सूचना पर टिकरापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची गयी है. पुलिस जांच में जुट गई है. संतोषी नगर इलाके में कबाड़ी के गोदाम में ये विस्फोट हुआ है. दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.