CG - जुआ, सट्टा एवं शराब रेड : ग्राम बड़े बोदल के ढाबा एवं किराना दुकान के संचालक शिवराम नाग द्वारा दुकान के बाजू ढाबा में देशी महुआ शराब का भंडारण कर बिकी किया, आरोपी को परपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 55 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब, किमती 1100 रूपये/- एवं शराब बिकी रकम 240/- रूपये को किया जप्त...

CG - जुआ, सट्टा एवं शराब रेड : ग्राम बड़े बोदल के ढाबा एवं किराना दुकान के संचालक शिवराम नाग द्वारा दुकान के बाजू ढाबा में देशी महुआ शराब का भंडारण कर बिकी किया, आरोपी को परपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के  कब्जे से अवैध रूप से 55 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब, किमती 1100 रूपये/- एवं शराब बिकी रकम 240/- रूपये को किया जप्त...
CG - जुआ, सट्टा एवं शराब रेड : ग्राम बड़े बोदल के ढाबा एवं किराना दुकान के संचालक शिवराम नाग द्वारा दुकान के बाजू ढाबा में देशी महुआ शराब का भंडारण कर बिकी किया, आरोपी को परपा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 55 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब, किमती 1100 रूपये/- एवं शराब बिकी रकम 240/- रूपये को किया जप्त...

अवैध देशी हाथ भट्टी शराब विक्रय करने वाले एक आरोपी को परपा पुलिस ने किया गिरफ्तार...

 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक  शशीमोहन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महेश्वर नाग के निर्देशन, एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में जुआ, सट्टा एवं शराब रेड कार्यवाही हेतु थाना परपा से विशेष टीम गठित किया गया है।

इस दौरान टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि ग्राम बड़े बोदल के ढाबा एवं किराना दुकान के संचालक शिवराम नाग द्वारा दुकान के बाजू ढाबा में देशी महुआ शराब का भंडारण कर बिकी किया जा रहा है। की सूचना तस्दीक पर गठीत टीम द्वारा त्वरित कार्यावाही हेतु मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर घेरा बंदी कर शराब विक्रेता को पकडे, नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवराम नाग पिता लक्ष्मण नाग, जाति धुरवा, उम्र 24 वर्ष, निवासी बडे बोदल बोचापारा, थाना परपा का होना बताये जिसके कब्जे से अवैध रूप से 55 लीटर देशी हाथ भट्टी महुआ शराब, किमती 1100 रूपये/- एवं शराब बिकी रकम 240/- रूपये को जप्त किया गया।

आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिसंगत कार्यावाही किया गया।

 


महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी :-

निरीक्षक गणेश यादव,
सहायक उपनिरीक्षक अजित सिंह, प्र.आर. क. 473 जोगीलाल बुडेक, म.प्र.आर.क.1071 नुपुर
भारती, आरक.838 गोबरू कश्यप एवं आरक. 831 रविन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।