CG 4 नए जिले BIG ब्रेकिंग: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश का बड़ा ऐलान..... चार नए जिलों की घोषणा..... मनेंद्रगढ़ समेत ये बने नए जिले.... छत्तीसगढ़ में कुल 32 जिले....18 नए तहसील..... सुनिए CM भूपेश को LIVE........

CG 4 नए जिले BIG ब्रेकिंग: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश का बड़ा ऐलान..... चार नए जिलों की घोषणा..... मनेंद्रगढ़ समेत ये बने नए जिले.... छत्तीसगढ़ में कुल 32 जिले....18 नए तहसील..... सुनिए CM भूपेश को LIVE........

रायपुर 15 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश का वाचन किया और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले बने। मोहला मानपुर, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती , मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की घोषणा की है। अब छत्तीसगढ़ में 32 जिले हो गए। 18 नए तहसील भी बनाए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते 2 सालों में 1 हज़ार 173 करोड़ रुपयों की लघुवनोपज खरीदी की है।जो देश की कुल खरीदी का 74 प्रतिशत है।1 साल में 263 नए धान खरीदी केंद्र खोले गए और 20लाख 53 हज़ार किसानों को 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य पर किया गया। वही 17240 करोड़ का भुगतान किया गया राजीव गांधी किसान योजना के तहत पहले साल में 5628 करोड़ की प्रोत्साहन राशि समर्थन मूल्य पर किसानों को दी गई पहली किश्त के रूप में ₹150000000 से अधिक राशि दी जा चुकी है चिन्नकड़ा मेरा वादा है कि इस साल भी 5703 करोड रुपए की राशि चार किस्तों में दी जाएगी।