गांजा तस्करों पर तोंगापाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही ...इतने रकम के गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को किया गिरफतार

गांजा तस्करों पर तोंगापाल पुलिस की बड़ी कार्यवाही ...इतने रकम के गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को किया गिरफतार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा श्री सुनील शर्मा , अति . पुलिस अधीक्षक श्री ओम बंदेल के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल डॉ 0 अनुराग झा के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16.07.2021 को याना तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की सूचना पर घेराबंदी कर ग्लैमर मोटर सायकल क्रमांक- 00-30-0-3567 से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरकर गांजा ले जा रहे 02 व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । जगा गाडंगी पिता सोनिया गाउंगी उम्र 24 वर्ष जाति भूमिया निवासी डांगरीगुड़ा पोस्ट गोंगला थाना जिला मलकानगिरी ( उड़िसा ) , सोनू माड़ी पिता ओरी माड़ी उम्र 21 वर्ष जाति माड़ी निवासी माड़ीगुड़ा थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी ( उड़िसा ) के निवासी थे , जिनके कब्जे से 15 किलो 275 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ एवं 01 मोटर सायकल जप्त किया गया । मादक पदार्थ गांजा का अनुमानित किमत लगभग 76250300 रूपये ( ज्यित्तर हजार दो सौ पचास रूपये ) है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल , सजाने . दुलेश्वर मानिकपुरी प्रधान आर.शिशुपाल उसेण्डी , आसमन मांझी , आरक्षक पीला सलाम , सहा.आर. रामचंद नाग , गौप . सैनिक मुकेश सादलकर का विशेष सहयोग रहा ।