*भैयाथान रेंण नदी में अवैध बालू खनन का जायजा लेने पहुची भाजपा की टीम .....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - सूरजपुर जिले में इन दिनों रेत का अवैध करोबार चरम पर है।
इस अवैध कारोबार से ग्रामीण सड़क पर ओवर लोड ट्रकों के चलने से सड़कें खराब हो जा रही हैं जिसे रोकने के लिए भाजपा ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है।यह टीम सूरजपुर जिले में चल रहे प्रत्येक रेत खदानों का मुआयना कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को भैयाथान के रेत खदान में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल पंहुचकर रेत खदान का मुआयना किए।
ज्ञात हो कि जिले में रेत खदानों का ठेका हुआ है लेकिन कई स्थानों पर अवैध रेत उत्खनन भी किया जा रहा है तथा ग्रामीण सड़कों पर रेत से भरे ओवर लोड ट्रकों का आवागमन भी हो रहा है जिससे सड़के भी खराब हो रहीं हैं। जिसका मुआयना करने 5 सदस्यीय भाजपा टीम प्रत्येक रेत खदान में जा रही है।
भैयाथान में आबंटित रेत खदान विगत कई दिनों से बंद है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस नेताओं सहित ग्रामीणों के द्वारा भैयाथान के रेण नदी से हो रहे रेत उत्खनन को बंद करा दिया था।जिसके बाद से यह खदान पूरी तरह से बंद है। जिसका मुआयना शुक्रवार को भाजपा के द्वारा गठित टीम ने किया।
इस दौरान ,भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रकास दुबे ,सुनील साहू,शांतनु गोयल,विराट सिंह,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,नितिन तिवारी ,मनित केवट, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।