*कवर्धा में हुए भगवा ध्वज के अपमान व विजय शर्मा की रिहाई के मांग को लेकर भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और वन मंत्री का पुतला....*

संदीप दुबे

*कवर्धा में हुए भगवा ध्वज के अपमान व विजय शर्मा की रिहाई के मांग को लेकर भाजयुमो ने फूंका मुख्यमंत्री और वन मंत्री का पुतला....*

संदीप दुबे

भैयाथान  -  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भगवा ध्वज के अपमान और एक तरफा कार्यवाही करते हुए हिंदू नेताओं पर झूठा अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मो अकबर का पुतला दहन किया गया। हिंदुओं के भगवा ध्वज को फाड़ने से उपजे विवाद में छ. ग .के कांग्रेसी सरकार के द्वारा निर्दोष भाजपा नेताओं के विरोध झूठे अपराधों लगाकर गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं का मामला बनाते हुए जेल दाखिल किया गया। जिसके विरोध में बीते मंगलवार को बड़सरा चौक में मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू के मार्गदर्शन में व भाजपा नेता सुनील साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया गया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जल्द हिन्दू नेताओ की रिहाई किये जाने का मांग किया गया। पुतला दहन के दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।
इस विरोध प्रदर्शन में रामू गोस्वामी,प्रकाश दुबे,शिव पांडेय,राजकुमार साहू,
भाजयुमो मंत्री मनीष यादव,परमेश्वर यादव,प्रीतम दुबे,जय प्रकाश,श्याम नारायण साहू,अनीत यादव,अंकित,सूरज देवांगन, ललन गोस्वामी सहित काफी संख्या श्री राम भक्त उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत दर्रीपारा में भाजयुमो उपाध्यक्ष नितिन तिवारी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के द्वारा अटल चौक में भी मुख्यमंत्री व वन मंत्री का पुतला दहन कर विजय शर्मा की रिहाई की मांग की इस दौरान बिजेंद , मिलन,  सचिन, चिनु छोटू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे ।