CG News : राजधानी में 5 दिन बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें, जानें वजह.....
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 19 से 30 सितम्बर तक 5 दिन मांस-मटन पर बैन रहेगा। नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से आदेश जारी किया गया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 19 से 30 सितम्बर तक 5 दिन मांस मटन पर बैन रहेगा। नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से आदेश जारी किया गया है। 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर पर्युषण पर्व, 25 सितंबर डोल ग्यारस, 28 सितंबर अनन्त चतुर्दशी और 30 सितंबर पर्युषण पर्व पर संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में पशु वधशाला गृह और मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।
उक्त आदेश नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है। किसी भी दुकान में मांस बेचते पाए जाने पर मांस जब्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
19 सितंबर गणेश चतुर्थी
20 सितंबर पर्युषण पर्व
25 सितंबर डोल ग्यारस
28 सितंबर अनन्त चतुर्दशी
30 सितंबर पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के अवसर पर रायपुर परिक्षेत्र में स्थित पशु वध शाला गृह एवं मांस – मटन विक्रय पूरी तरह से बंद रहेंगे।