नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य मे हो रहा भ्रष्टाचार विभागीय अधिकारी मौन.... युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....

संदीप दुबे✍️✍️✍️

नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य मे हो रहा भ्रष्टाचार विभागीय अधिकारी मौन.... युवा मोर्चा उपाध्यक्ष  ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....
नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य मे हो रहा भ्रष्टाचार विभागीय अधिकारी मौन.... युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन....

Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️


विभागीय अधिकारियों के संरक्षण से नल-जल योजना कार्य में भ्रष्टाचार, पुरानी पाइप लाइन में की जा रही कनेक्शन

भैयाथान  -  सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के द्वारा हर घर में नल से जल पहुंचाने का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन का काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को सिर पर दूर दराज के कुँए और हैंडपंपों से पानी न ढोना पड़े, लेकिन सरकार की इस योजना को ग्राम राई में भ्रष्टाचार का ढीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आँखे बंद कर ली हैं। इस संबंध में वन विभाग सांसद प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर इफ्फत आरा से की है और तत्काल जांच कराकर कार्यवाही व पुनःनिर्माण कार्य करने की मांग की गई है।

भैयाथान विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राई में कराए जा रहे नल-जल योजना के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा हैं। ग्राम राई निवासी सांसद प्रतिनिधि व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत राई में चल रहे नल-जल योजना के तहत कार्य जिसमे ज्यादातर घटिया स्तर की पाईप लाइन डाली जा रही है और आठ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत में नल जल योजना मिशन के तहत कार्य कराई गई थी उसी पुरानी पाइपलाइन में जोड़ा है। जो कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त चुकी है। कुछ ही नया पाईपलाइन की जा रही है और गहराई में भी नहीं दबाया जा रहा है इससे पाईप लाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है एवं इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

इसके अलावा नलों के चैम्बर भी गुणवत्ताहीन बनाए गए हैं। इस कारण पानी सप्लाई शुरू होने से पहले ही यह क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिम्मेदार अफसरों को इसकी सूचना भी दी गई है लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। करोड़ो का बजट उपलब्ध कराया है। बजट आने के बाद भी ठेकेदार व इंजीनियर के लापरवाही मिली भगत से घटिया स्तर की पाइप लाइन का में मानक तय पर नहीं कराया जा रहा है। इसी तरह टोंटियां भी घटिया क्वालिटी की हैं, जो कि देखने को मिल रही है। घरों की ओर दिए गए नल कनेक्शनों को भी सीमेंट में गाड़े जाने की बजाए पाइप का टुकड़ा लगाकर औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। पाइप लाइन के दौरान गांव के पहुच विहीन सड़कों को डैमेज किया जा रहा है बड़े-बड़े गड्ढा कर छोड़ दिया जा रहा है जिसमें कि लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से नियमो को ठेंगा दिखाकर भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा दिया है। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर, इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भलीभांति परिचित हैं लेकिन सबका अपना हिस्सा तय है। इस प्रकार के कार्य कराकर सरकार के नुमाइंदे अपनी पीठ खुद ही थपथपा लेंगे। ज्ञापन में यदि सात दिवस के भीतर यदि जांच व कार्रवाई नहीं की जाती है तो भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में 24 अप्रैल को राई अम्बिकापुर मार्ग प्रतीक्षालय चौक के समीप राई के स्थानीय ग्रामीणों व युवाओं के साथ उग्र आंदोलन करने विवश होंगे।