Best Business Ideas: प्लास्टिक बैन का उठाये फायदा! प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद नए व्यापार के अवसर अब हर महीने करें लाखों की कमाई! ये है तरीका...

Best Business Ideas: Take Advantage Of Plastic Ban! After the ban on plastic, new business opportunities now earn millions every month! This is the way... Best Business Ideas: प्लास्टिक बैन का उठाये फायदा! प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद नए व्यापार के अवसर अब हर महीने करें लाखों की कमाई! ये है तरीका...

Best Business Ideas: प्लास्टिक बैन का उठाये फायदा! प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद नए व्यापार के अवसर अब हर महीने करें लाखों की कमाई! ये है तरीका...
Best Business Ideas: प्लास्टिक बैन का उठाये फायदा! प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगने के बाद नए व्यापार के अवसर अब हर महीने करें लाखों की कमाई! ये है तरीका...

Best Business Ideas:

 

प्लास्टिक बैन होने से जहां एक तरफ लाखों लोगों का रोजगार छिन गया हैं. वहीं लाखों लोगों के लिए नई रोजगार के अवसर भी शुरू हो गए हैं. देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के बंद होते ही कई अन्य चीजों से बने कैरी बैग के बिजनेस में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. इसको देखते हुए अगर आप भी प्लास्टिक के अलावा जूट, कपड़े, पेपर अथवा अन्य कई तरह के कैरी बैग का बिजनेस शुरू करके आप हर महीने लाखों की कमाई आसानी से कर सकते हैं. प्लास्टिक बैन होने से जहां एक तरफ लाखों लोगों का रोजगार छिन गया हैं. वहीं लाखों लोगों के लिए नई रोजगार के अवसर भी शुरू हो गए हैं. बस सही समय पर सही में लेकर आप इस प्लास्टिक बैन का फायदा ले सकते हैं. ऐसे में Non Woven बैग का चलन जोर पकड़ रहा है. (Best Business Ideas)

लोगों को मिला कमाई का मौका : 

सरकार (Govt) का सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का फैसला आपके लिए लाखों की कमाई का जरिया भी बन सकता है. जी हां, प्लास्टिक बैन होने से Non Woven बैग की मांग में जोरदार इजाफा हुआ है. इसने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे लोगों को बड़ा मौका दिया है. Non Woven बैग के बिजनेस में छोटा सा निवेश (Invest) कर आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. (Best Business Ideas)

मांग में इजाफा, कमाई का अवसर:

आज के समय में हर कोई सोचता है कि वह कम लागत में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करे जो अच्छी कमाई करा सके। अगर आप ऐसा लंबे समय से कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. दरअसल, सरकार ने जैसे ही सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर बैन लगाया, तभी सी इसके विकल्प के तौर पर मॉल समेत अन्य स्थानों पर सामान पैक करने और डिलिवरी लिए Non Woven बैग का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. (Best Business Ideas)

कम इन्वेस्टमेंट और ज्यादा प्रॉफिट: 

Non Woven बैग का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला साबित हो सकता है. अभी तक इस बैग की मैन्यूफैक्चरिंग काफी कम थी, प्लास्टिक बैन होने के बाद इसकी डिमांड तेज हो गई है और इसके साथ ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी बढ़ना तय है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ मशीनों और थोड़ी सी जगह की जरूरत होती है और निवेश भी बहुत कम करना होता है. (Best Business Ideas)

इस तरह शुरू कर सकते हैं बिजनेस: 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको तीन तरह की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है. इनमें फेब्रिक कटिंग मशीन, सीलिंग मशीन और हाईड्रोलिक पंचिंग मशीन शामिल है. इन्हें आप किसी दुकान या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इन मशीनों पर होने वाले अनुमानित खर्च की बात करें तो तीनों मशीनों को खरीदने के लिए करीब एक लाख रुपये का निवेश करना पड़ सकता है. (Best Business Ideas)

ऐसे तैयार होते हैं Non Woven बैग: 

सबसे पहले फेब्रिक कटाई मशीन की मदद से फेब्रिक को बैग की शेप में काटा जाता है. उसके बाद सीलिंग मशीन की मदद से काटे गए बैग की तीन ओर से सिलाई की जाती है. इतना काम होने के बाद अंत में हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन से बैग का हैंडल काटा जाता है। अगर आपको अपने बनाए गए बैग को कुछ अलग लुक देना है तो फिर आप प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल कर कंपनी के ऑर्डर के मुताबिक, लोगो और अन्य डिजाइन लगा सकते हैं या फिर इसे अपने हिसाब से भी डिजाइन कर सकते हैं. (Best Business Ideas)

रोजाना 8000 रुपये तक की कमाई: 

खास बात ये है कि इसके रॉ मटीरीयल यानि फेब्रिक भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसके लिए खर्च भी कम करना पड़ सकता है. फेब्रिक मिलते ही प इन मशीनों के जरिए एक दिन में 5000 से ज्यादा बैग तैयार कर सकते हैं। ये बैग आसानी से करीब 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचे जा सकते हैं. इस तरह से रोजाना के हिसाब से सात से आठ हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. (Best Business Ideas)

कोरोना काल में बढ़ा Non Woven का उपयोग :

Non Woven फेब्रिक का उपयोग कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ज्यादा बढ़ गया है. पीपीई किट से लेकर मास्क बनाने तक में इसका उपयोग हो रहा है. इसके साथ ही इसे सिंगल यूज प्लास्टिक का बेहतर विकल्प माना गया है. देश में पहले से ही इसका उपयोग किया जा रहा था, लेकिन अब जबकि सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. (Best Business Ideas)