CG- कोरोना ब्रेकिंग: नए मरीजों के आंकड़ों में उछाल... एक्टिव केस 3400 के पार... आज मिले इतने नए मरीज... इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े... पॉजिटिविटी रेट 7.30 प्रतिशत... मचा हड़कंप... देखें Corona Bulletin....
corona virus update-chhattisgarh 31 july 2022 Chhattisgarh corona update रायपुर 31 जुलाई 2022. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 220 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3457 हो गए हैं. Corona Breaking: Surge in new patients figures... Active cases cross 3400... So many new patients found today... Worrying figures in these districts... Positivity rate 7.30 percent... Created a stir... View Corona Bulletin




corona virus update-chhattisgarh 31 july 2022
Chhattisgarh corona update रायपुर 31 जुलाई 2022. कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. आज 220 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3457 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update)
220 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई. वहीं 203 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. आज दो मौत भी हुई है. (Chhattisgarh corona update)
छत्तीसगढ़ में आज 3 हजार 15 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.30 प्रतिशत
• आज 31 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.30 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 3 हजार 15 सैंपलों की जांच में 220 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
• प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 20 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही04,
• प्रदेश में आज 31 जुलाई को 20 जिलों मुंगेली, कबीरधाम एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 01-01, कांकेर से 02, कोरबा से 03, जशपुर से जांजगीर-चांपा, धमतरी एवं महासमुंद से 05-05, कोरिया से 07, सूरजपुर एवं बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा से 09, बालोद से 13, दुर्ग से 15, बस्तर से 16, बिलासपुर से 18, रायगढ़ एवं राजनांदगांव से 21-21,रायपुर से 57 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
● प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 06 जिले नारायणपुर में 02, सुकमा में 09, बीजापुर में 10, दंतेवाड़ा में 13, कोंडागांव में 14, गरियाबंद में 15 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।