IRCTC News : रेलवे ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात! रेल किराए के साथ-साथ इन चीजो में मिलेगी छुट, जाने नये नियम...
IRCTC News: Railways gave a big gift to these people! Along with rail fare, you will get discount on these things, know the new rules... IRCTC News : रेलवे ने इन लोगों को दी बड़ी सौगात! रेल किराए के साथ-साथ इन चीजो में मिलेगी छुट, जाने नये नियम...




IRCTC News :
नया भारत डेस्क : रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे प्रावधान किए गए हैं। इन्हीं में से एक है- किराए में छूट। जी हां, क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे कुछ लोगों को किराए में छूट देता है? आखिर यह रियायत किन लोगों को मिलती है और इसके लिए जरूरी शर्तें क्या-क्या हैं? आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं। (IRCTC News)
इंडियन रेलवे से जिन लोगों को टिकट में छूट मिलती है उनमें सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, मरीज, खिलाड़ी, डॉक्टर, स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध लड़ने वाले जवान, मान्यता प्राप्त पत्रकार, सैनिकों की विधवा, नर्स, कलाकार, खिलाड़ी और पुरस्कार विजेता लोग शामिल हैं। मालूम हो कि यह छूट केवल बेसिक किराए में ही मिलती है और दूसरी सुविधाओं पर नहीं। जैसे कि सुपरफास्ट रिजर्वेशन चार्ज पूरा लिया जाता है। योग्य व्यक्ति को किराए में कितनी छूट मिलेगी, यह ट्रेन की कैटेगरी पर निर्भर करता है। जैसे कि वो सुपरफास्ट, एक्सप्रेस या स्पेशल ट्रेन है। (IRCTC News)
रेलवे टिकट में छूट पाने के कौन-कौन हकदार-
दृष्टिबाधित व्यक्ति, टीबी रोगी, कैंसर रोगी, किडनी रोगी, गैर संक्रामक कुष्ठ पीड़ित और मानसिक रूप से मंद व्यक्ति भी किराए में छूट के हकदार हैं। इन लोगों को 300 किलोमीटर की न्यूनतम दूरी के लिए यह रियायत मिलती है। हार्ट पेशेंट, हेमोफिलिया मरीज, युद्ध विधवा, शहीदों की विधवा, आतंकवादियों व चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई में मारे गए रक्षाकर्मियों की विधवा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिक, सीनियर नागरिक, एलोपैथिक डॉक्टर, राष्ट्रीय बहादुर पुरस्कार विजेता बच्चे, पुलिस पदक पुरस्कार विजेता, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच और खिलाड़ी भी रेलवे किराए में छूट के हकदार हैं। (IRCTC News)
छूट के लिए योग्य लोग इन बातों का रखें ध्यान -
रेलवे किराए में यह रियायत में केंद्र या राज्य सरकार पर भी निर्भर करती है। स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जाने पर स्टूडेंट्स को किराए में छूट मिल सकती है। हालांकि, यह विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी निर्भर है। ध्यान रहे कि योग्य यात्रियों को यह रियायत रेलवे काउंटर पर दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति बिना टिकट के ट्रेन में प्रवेश करता है, रियायती टिकट पर यात्रा बढ़ाता है या फिर उच्च श्रेणी में रियायत में बदलाव करता है तो उसे यह छूट नहीं मिलेगी। (IRCTC News)
अगर कोई शख्स एक से अधिक तरह से टिकट छूट के योग्य है तो उसे किसी एक ही आधार पर आवेदन करना होगा। एक बार में एक ही तरह का लाभ मुहैया कराया जा सकता है। लाभार्थी जहां से यात्रा कर रहा हो और जिस जगह तक जाना हो, उसी यात्रा पर छूट दी जाती है। (IRCTC News)