Bemetara Violence : शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समाज का बड़ा ऐलान ,हिंदू लड़की से शादी करने पर मुस्लिम युवक को मिलेगी सजा….
Bemetara Violence : बता दें कि बिरनपुर शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समाज ने इस बात का ऐलान किया है। युवक को समाज और मोहल्ले से बाहर करने का फैसला भी लिया गया हे




Bemetara violence
bemetara violence : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हुई हिंसा के बाद यहां पर हिंदु और मुस्लिम समाज की शांति बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसके अनुसार हिंदू लड़की से शादी करने पर मुस्लिम युवक को सामाजिक सजा दी जाएगी। मुस्लिम समाज ऐसे युवक और परिवार पर 3 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाएगा। शर्त ये है कि यह शादी बिना राजी के करने पर ही आर्थिक दंड लगाया जाएगा।(Bemetara violence)
बता दें कि बिरनपुर शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समाज ने इस बात का ऐलान किया है। युवक को समाज और मोहल्ले से बाहर करने का फैसला भी लिया गया हे। बिरनपुर में शांति समिति की दूसरी बैठक संपन्न हो गई है। जिले के कलेक्टर और एसपी के सामने शांति समिति की बैठक की गई है।(Bemetara violence)
Bemetara Violence : गौरतलब है कि बिरनपुर हिंसा को लेकर प्रशासन अभी भी अलर्ट मोड पर है और दोनों पक्षों के लोगों को बैठक कर मामले को शांत तरीके से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां पर बीते दिनेां एक युवक की हत्या के बाद मामल ने तूल पकड़ लिया था।(Bemetara violence)