Bank Holidays : बड़ी खबर! कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें लिस्ट...
Bank Holidays: Big news! Banks will remain closed for 4 consecutive days from tomorrow, see the list here... Bank Holidays : बड़ी खबर! कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें लिस्ट...




Bank Holidays :
नया भारत डेस्क : अगर आपको भी अगले हफ्ते बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उसको आज ही निपटा लें. अगले हफ्ते गणेश चतुर्थी की वजह से कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की तरफ से हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. आइए चेक करें अगले हफ्ते किस-किस दिन किस शहर में बैंकों में काम नहीं होगा. (Bank Holidays)
17 से 20 तक बंद हैं बैंक
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, सितंबर महीने में बैंक की कुल 16 छुट्टियां हैं. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. बता दें अगले हफ्ते 17 तारीख को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 18 सितंबर, 19 सितंबर और 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी की वजह से अलग-अलग शहरों में बैंक बंद हैं. (Bank Holidays)
बैंक हॉलिडे लिस्ट
- 17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश (इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा).
- 18 सितंबर, 2023 – विनायक चतुर्थी के उपलक्ष्य में कर्नाटक और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 सितंबर, 2023 – गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 सितंबर, 2023 – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) और नुआखाई के चलते उड़ीसा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
चेक कर लें आगे आने वाली छुट्टियों की लिस्ट
- 22 सितंबर 2023- नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे
- 23 सितंबर 2023- चौथा शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 24 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
- 25 सितंबर 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती की वजह से गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेंगे
- 27 सितंबर 2023- मिलाद-ए-शरीफ की वजह से जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे
- 28 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद की वजह से अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे
- 29 सितंबर 2023- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.