Bank FD Interest Rates: साल 2022 की बेस्ट FD ब्याज दरें: इन टॉप बैंकों से मिलेगा FD पर सबसे ज़्यादा तगड़ा रिटर्न्स, जानिए यहां....
Bank FD Interest Rates: Best FD interest rates of the year 2022: These top banks will get the strongest returns on FD, know here.... FD Interest Rates: साल 2022 की बेस्ट FD ब्याज दरें: इन टॉप बैंकों से मिलेगा FD पर सबसे ज़्यादा तगड़ा रिटर्न्स, जानिए यहां....




Bank FD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है. यहां आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता रहता है और कंपाउंडिंग की मदद से आपकी संचित राशि काफी बढ़ जाती है. आरबीआई (Reserve Bank of India) मई से अब तक चार किस्तों में रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। इससे लोन लेना महंगा हो गया है लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इनवेस्टर्स को फायदा हुआ है। बैंकों ने धीरे-धीरे इसका फायदा देना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में अधिकांश बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरों में भारी इजाफा किया है। इससे पेंशनर्स और सीनियर सिटीजंस को फायदा होगा जो एफडी में पैसा लगाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज किस सरकारी बैंक में मिल रहा है। (Bank FD Interest Rates)
आज भी देश में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में शामिल है। इसकी वजह यह है कि इसमें फिक्स्ड रिटर्न के साथ जोखिम नहीं है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अक्टूबर में एफडी पर 90 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की। इसी तरह बैंक ऑफ बडौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक (Canara Bank) ने आकर्षक ब्याज दरों के साथ स्पेशल एफडी स्कीम्स (Special FD Scheme) शुरू की हैं। इनवेस्टर्स इनमें पैसे जमा करके 7 से 7.25 फीसदी तक ब्याज ले सकता है। सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी स्कीम पर ब्याज 7.5 से 7.75 फीसदी तक है। एफडी पर ब्याज दरों (FD Interest Rate) में अक्सर बदलाव होता रहता है, इसलिए बेहतर होगा कि विभिन्न बैंकों की ब्याज दरों की तुलना की जाए। (Bank FD Interest Rates)
किस बैंक में कितना ब्याज :
छोटे शहरों में सरकारी बैंकों पर सबसे ज्यादा भरोसा :
मेट्रो सिटी में आमतौर पर लोग प्राइवेट बैंकों को तवज्जों देते हैं। हालांकि, ठीक इसके उलट टियर टू और थ्री (छोटे शहरों) में आज भी सरकारी बैंकों पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। इसकी वजह यह है कि छोटे शहरों और गांव तक प्राइवेट बैंक की पहुंच बहुत कम है। साथ ही सरकारी बैंकों पर एक भरोसा है। ऐसे में सरकारी बैंकों की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी से देश के करोड़ों लोग को फायदा मिलेगा। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अक्टूबर में एफडी पर 90 आधार अंक की बढ़ोतरी की। (Bank FD Interest Rates)
एफडी पर अभी ब्याज दर में और बढ़ोतरी होगी :
बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई एक बार और ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी करेगा। इसके बाद बैंक एफडी पर ब्याज दर में और बढ़ोतरी करेंगे। पहले से भी बैंकों ने ग्राहकों को ब्याज दर में बढ़ोतरी का पूरा फायदा नहीं दिया है। ऐसे में अगर आप लंबी अवधि का निवेश करने की सोच रहें तो थोड़ा रुक जाए। (Bank FD Interest Rates)