बलरामपुर रहे तीन दिन.... बधेल एक्शन में सीएम तीन दिन में तीन नपे ... अब पटवारी सस्पेंड

बलरामपुर रहे तीन दिन.... बधेल  एक्शन में सीएम  तीन दिन में तीन नपे ... अब पटवारी सस्पेंड
बलरामपुर रहे तीन दिन.... बधेल एक्शन में सीएम तीन दिन में तीन नपे ... अब पटवारी सस्पेंड

एक्शन में सीएम बघेल तीन दिन में तीन नपे ... अब पटवारी सस्पेंड

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भेट मुलाकत अभियान के तीसरे फिन यानी आज बलरामपुर जिले के प्रतापपुर विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर है जहाँ मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने रघुनाथनगर की चौपाल में आम नागरिको की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पटवारी पन्ना लाल सोनवानी को निलंबित करने निर्देश दिए है । बताया गया की पटवारी के खिलाफ किसानो से रिश्वत  लेने की शिकायत की गई थी वर्तमान में पटवारी जिला मुख्यालय में अटैच है ।
 
गौरतलब है की भेट मुलाकात अभियान के पहले दिन सीएम भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के सामरी विधान सभा में पहुचे थे जहाँ उन्होंने राशन कार्ड संबंधित शिकायत मिलने पर नगर पंचायत कुसमी के  सीएमओ को सस्पेंड कर दिया था । इसके अगले दिन जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियन्ता को सड़पेंड कर दिया वाही आज रघुनाथनगर में पटवारी को सपसेंड करने का निर्देश दिया है ।