Arrears Payment: जल्द होगा एरियर्स भुगतान... राशि आवंटित... समय सीमा में भुगतान करने निर्देश जारी.....

पंचायत संवर्ग के शिक्षाकर्मियों के लिए एरियर्स भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को राशि आवंटित किया गया है। पंचायत शिक्षक संवर्ग के एरियर्स राशि का भुगतान नियम अनुसार समय सीमा में करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को विभाग द्वारा दिया गया है।

Arrears Payment: जल्द होगा एरियर्स भुगतान... राशि आवंटित... समय सीमा में भुगतान करने निर्देश जारी.....
Arrears Payment: जल्द होगा एरियर्स भुगतान... राशि आवंटित... समय सीमा में भुगतान करने निर्देश जारी.....

Arrears Payment

नयाभारत डेस्क। पंचायत संवर्ग के शिक्षाकर्मियों के लिए एरियर्स भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को राशि आवंटित किया गया है। पंचायत शिक्षक संवर्ग के एरियर्स राशि का भुगतान नियम अनुसार समय सीमा में करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को विभाग द्वारा दिया गया है।

कवर्धा में पंचायत संवर्ग का शिक्षाकर्मियों की पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर्स राशि पंचायत संचालक छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटित किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार 6 करोड़ 50 लाख 72 हजार 395 रुपए का आवंटन राज्य शासन से प्राप्त हुआ था जिसे जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम को उपलब्ध कराए गया है।