Age Gap Problems: पति-पत्नी के बीच है उम्र का अधिक अंतर तो Relationship में आती हैं ये 6 बड़ी समस्याएं…

Age Gap Problems: There is more age difference between husband and wife

Age Gap Problems: पति-पत्नी के बीच है उम्र का अधिक अंतर तो Relationship में आती हैं ये 6 बड़ी समस्याएं…
Age Gap Problems: पति-पत्नी के बीच है उम्र का अधिक अंतर तो Relationship में आती हैं ये 6 बड़ी समस्याएं…

Relationship Problems: पहले के समय में पति-पत्नी की उम्र के बीच काफी अंतर चल जाता था. लेकिन आज समय बदलने के कारण पति-पत्नी के बीच अधिक उम्र के अंतर से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अब वे समस्याएं कौन सी हैं, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

 

आज की युवा पीढ़ी का मानना है कि शादी के लिए उम्र नहीं बल्कि आपसी समझ, अंडस्टेंडिंग और कम्पैटिब्लिटी जरूरी होती है. लेकिन एक्सपर्ट और साइंस के नजरिए से देखें तो शादी के लिए लड़का और लड़की के बीच उम्र का अंतर भी मायने रखता है. अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का अधिक अंतर है तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पहले के समय में भी शादी के लिए उम्र का अंतर मायने नहीं रखता था, लेकिन तब के समय और आज के समय में काफी अंतर आ चुका है. समय तेजी से निकल रहा है. दुनिया हर पल बदल रही है. लोगों की सोच और जीने का तरीका भी बदल चुका है. (Age Gap Problems: There is more age difference between husband and wife)

 

आम तौर पर बताया जाता है कि अगर पति-पत्नी के बीच उम्र का अंतर जितना बड़ा होता है, उन कपल्स को उतनी ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उम्र का अधिक अंतर होने पर शादीशुदा जोड़ों के बीच कौन सी समस्याएं हो सकती हैं, इस बारे में भी जान लीजिए. (Relationship Problems)

 

1. कम्पैटिबिलिटी की समस्या

कपल्स के बीच ज्यादा अंतर होने से उनके बीच कम्पैटिबिलिटी की समस्या होती है. उम्र के हिसाब से कई बार दोनों की प्राथमिकताएं अलग होती हैं. आपसी समझ के बीच भी उम्र का अंतर आड़े आता है और छोटी छोटी बातों को लेकर तर्क और झगड़े की नौबत आ जाती है. इस कारण रिश्ते में तालमेल बैठा पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

 

2. बच्चों के होने के मुद्दा

ऐसे कपल्स के बीच बच्चों के होने का मुद्दा भी उनके झगड़े की वजह बन जाता है. ज्यादा उम्र वाला व्यक्ति चाहता है कि समय से फैमिली प्लानिंग कर ली जाए, जबकि जिसकी उम्र कम होती है, वो पहले लाइफ को एन्जॉय करना चाहता है.

 

3. कामेच्छा में कमी

जिन दंपतियों के बीच उम्र का फासला ज्यादा होता है, उनकी सेक्स लाइफ पर भी इसका असर पड़ता है. उम्र के साथ कामेच्छा में कमी आने लगती है. इस बात को कम उम्र वाला पार्टनर समझ नहीं पाता. इसकी वजह से या तो झगड़े होते हैं, या कई बार एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की नौबत आ जाती है.

 

4. सामाजिक चुनौती

हमारे समाज में भी पति-पत्नी के बीच बहुत ज्यादा अंतर को अभी पूरी तरह स्वीकारा नहीं जाता. ऐसे में यदि लड़की उम्र में ज्यादा बड़ी हो तो चुनौतियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं. समाज इन्हें अपने हिसाब से जज करता है और कई बार दोनों को लेकर कमेंट भी किए जाते हैं. अगर दोनों के बीच किसी तरह की दिक्कत हो जाए तो समाज उम्र के फासले की दुहाई देने से पीछे नहीं हटता.

 

5. सेक्सुअल प्रॉब्लम्स भी बनती हैं कारण

 

शादी के कुछ सालों बाद कपल्स के बीच सेक्स से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलती हैं।

 

 

 

6. सोसायटी हमेशा जज करेगी

 

बॉलीवुड में भी कई ऐसे कपल्स हैं, जिनके बीच उम्र का काफी अंतर है और उन्हें अक्सर इस वजह से जज किया जाता है. इसी तरह आम लोगों को भी जीवन में इस समस्या का सामना करना पड़ता है. आप लोगों ने काफी बार देखा होगा कि अगर किसी कपल्स के बीच उम्र का अधिक अंतर होता है तो सोसायटी में अक्सर उसे जज किया जाता है. कुछ लोग उन कपल्स की आलोचना करते हैं तो कुछ लोग उनके पीछे कई तरह की बातें करते हैं.