CM भूपेश का ऐलान: अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पोस्टिंग, तहसील भवन निर्माण, रोड, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी की घोषणा.... जिला बनने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा.... पढ़िए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं.....

Announcement of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Posting of Additional Collector and Additional SP, Tehsil building construction, Road, Health center, Anganwadi announcement रायपुर 4 जून 2022। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंतागढ़ विधानसभा के पोडगांव ग्राम पहुंचे। पोड़गांव में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की। अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की घोषणा। अंतागढ़ पोड़गाव से टेमरूपानी तक रोड़ चौड़ीकरण की घोषणा। अंतागढ़ में तहसील भवन निर्माण की घोषणा। अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली ऑफ़िस तक मॉडल रोड निर्माण की घोषणा। ग्राम पंचायत बण्डापाल बालक/बालिका स्कूल एवं आश्रम निर्माण की घोषणा। (Announcement of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Posting of Additional Collector and Additional SP, Tehsil building construction, Road, Health center, Anganwadi announcement)

CM भूपेश का ऐलान: अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पोस्टिंग, तहसील भवन निर्माण, रोड, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी की घोषणा.... जिला बनने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा.... पढ़िए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं.....
CM भूपेश का ऐलान: अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पोस्टिंग, तहसील भवन निर्माण, रोड, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी की घोषणा.... जिला बनने की राह में एक कदम और आगे बढ़ा.... पढ़िए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं.....

Announcement of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Posting of Additional Collector and Additional SP, Tehsil building construction, Road, Health center, Anganwadi announcement

 

रायपुर 4 जून 2022। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अंतागढ़ विधानसभा के पोडगांव ग्राम पहुंचे। पोड़गांव में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की। अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की घोषणा। अंतागढ़ पोड़गाव से टेमरूपानी तक रोड़ चौड़ीकरण की घोषणा। अंतागढ़ में तहसील भवन निर्माण की घोषणा। अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली ऑफ़िस तक मॉडल रोड निर्माण की घोषणा। ग्राम पंचायत बण्डापाल बालक/बालिका स्कूल एवं आश्रम निर्माण की घोषणा। (Announcement of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Posting of Additional Collector and Additional SP, Tehsil building construction, Road, Health center, Anganwadi announcement)

 

आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा। उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसासूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा। ग्राम पंचायत बड़े गोपाल में नवीन आंगनबाड़ी की घोषणा। पोड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन की घोषणा। गुडरापारा नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लघुवनोपजों के क्रय की बेहतर नीति की वजह से स्थानीय वनोपज संग्राहको को अपने वनोपज के बढिया दाम मिले पहली बार उन्हें यह महसूस हुआ की उन्हें अपने श्रम का वास्तविक मूल्य मिल पाया है। (read the big announcements of the Chief Minister)

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसके साथ ही हमने इन लघु वनोपजों के वैल्यू एडिशन की नीति तैयार की। संस्करण केन्द्र आरंभ किए जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर जनजातीय क्षेत्रों में पैदा हुए। इस नीति की वजह से ही इन दो-तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ लघुवनोपजों की खरीदी में पूरे देश प्रथम स्थान पर रहा है और कोरोना काल मंे भी आर्थिक मंदी से अछूता रहा। मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर में ये बाते कही। (Announcement of Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Posting of Additional Collector and Additional SP, Tehsil building construction, Road, Health center, Anganwadi announcement)

 

भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में 39.75 करोड़ रुपए के 106 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों की मांग पर प्रेस क्लब भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30.10 करोड़ रूपयों के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 9.64 करोड़ रूपयों के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। (read the big announcements of the Chief Minister)