Chhattisgarh: पिकअप में भरकर उड़ीसा भेजे जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार...
Chhattisgarh: Cattle were being sent to Odisha by filling them in pickups, police arrested two smugglers...




छत्तीसगढ़ धमतरी... नगरी पुलिस ने मवेशी का अवैध परिवहन करने वाले 2 लोगो को किया गिरफ्तार.. आरोपियों के कब्जे से 7 नग मवेशी जब्त किया गया है.. आपको बता दें कि जिले में अक्सर आए दिन मवेशी बाजार के बहाने उड़ीसा कत्लखाने भेजा जाता है....पुलिस अधीक्षक ने अवैध मवेशी परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे....
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध पशुओं के परिवहन पर लगाम लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सतत निगाह रखन व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है... इसी मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण साहू द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित किया गया...
पिकअप से 7 पशु बरामद...
दरअसल 28-29 की दरमियानी रात में गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर सीजी 05 डी 1870 में 2 आरोपियों द्वारा 7 नग मवेशी को अवैध रूप से कत्लखाना ले जाने और परिवहन करते पाये जाने पर रानीदुर्गावती चौक जंगलपारा नगरी के पास मवेशियों को जब्त किया जाता। पशु चिकित्सक नगरी से डॉक्टरी परीक्षण कराकर मवेशियों को गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया हैं...दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरी अप.क्र.107/23 एवं छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 के धारा 04,06,10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम,1960 के धारा 11 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।