छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के विभिन्न जिलों से अनीस अंसारी, आशुतोष साहू, रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा, भावना जैसवाल, ने फ्रीडे आर्बिटर की उपाधि प्राप्त कर ली

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के विभिन्न जिलों से अनीस अंसारी, आशुतोष साहू, रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा, भावना जैसवाल, ने फ्रीडे आर्बिटर की उपाधि प्राप्त कर ली

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के विभिन्न जिलों से अनीस अंसारी, आशुतोष साहू, रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा, भावना जैसवाल, ने फ्रीडे आर्बिटर की उपाधि प्राप्त कर ली है।

सरगुजा शतरंज चैस जोन डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई अनीस अंसारी सरगुजा संभाग के पहले फ्री डे आर्बिटर हैं। गत माह कोरिया जिले से अब्दुल समीम एवं अंजू म नए नेशनल आर्बिटल की परीक्षा पास की थी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से फ्रीडे कोच,  फीड़े आराबीटर, के साथ ही साथ नेशनल आरबीटर, तथा शतरंज की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में लगातार आयोजित हो रही है। छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ी जिला स्तर पर राज्य स्तर पर साथी साथ वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के माध्यम से कुशलतापूर्वक संपन्न कर पा रहे हैं। 

अनीस अंसारी फीडे आर्बिटर अंबिकापुर।
 

           अनीस अंसारी के फ्रीडे आर्बिटर घोषित किए जाने पर मनेंद्रगढ़ शतरंज संघ के सचिव अरविंद वैश्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी फीडे आर्बिटल को बधाई प्रदान की है।