अजब प्रेम की गजब कहानी: 4 बच्चों के पिता को प्रेम का चढ़ा परवान...19 साल की लड़की को 70 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, दोनों ने रचा ली शादी…और फिर जो हुआ…

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 4 children fell in love… a 19-year-old girl fell in love with a 70-year-old man

अजब प्रेम की गजब कहानी: 4 बच्चों के पिता को प्रेम का चढ़ा परवान...19 साल की लड़की को 70 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, दोनों ने रचा ली शादी…और फिर जो हुआ…
अजब प्रेम की गजब कहानी: 4 बच्चों के पिता को प्रेम का चढ़ा परवान...19 साल की लड़की को 70 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, दोनों ने रचा ली शादी…और फिर जो हुआ…

Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 4 children fell in love, a 19-year-old girl fell in love with a 70-year-old man

नई दिल्ली 16 नवंबर 2022: कहा जाता है की जब कब किसी को किसी से प्यार होता है, तो इश्क में पागल प्रेमी न तो उम्र का परवाह करता है ओर न ही सक्ल सूरत की। ऐसा ही एक मामला देखने को मिल रहा है जो की लियाकत और शमाइला की प्रेम कहानी की है। लियाकत अली की उम्र 70 साल है और उनकी प्रेमिका शमाइला की उम्र 19 साल है। दोनों लाहौर में रहते हैं लेकिन उनका ऐजगैप कभी उनके प्यार के आड़े नहीं आया। इस कपल की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

लियाकत और शमाइला की पहली मुलाकात की कहानी भी दिलचस्प है। लियाकत बताते हैं कि एक बार वह कहीं जा रहे थे। उनके आगे शमाइला चल रही थीं। ऐसे में लियाकत ने पीछे से गाना गुनगुनाना शुरू किया और शमाइला ने उन्हें पीछे मुड़कर देखा। यहीं से दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया।

 

वहीं शमाइला अपने पति के उम्रदराज होने के मुद्दे पर कहती हैं कि मोहम्मत में कुछ भी नहीं देखा जाता, वह तो बस हो जाती है। लियाकत कहते हैं कि दिल जवां होना चाहिए, उम्र में क्या रखा है। शमाइला के घर वाले उनके इस रिश्ते के लिए सहमत नहीं थे लेकिन बाद में वह भी मान गए।

 

लियाकत और शमाइला ने इसी साल की शुरुआत में शादी की है। ऐजगैप उनकी शादी में बिल्कुल भी परेशानी नहीं है क्योंकि लियाकत मानते हैं कि शादी कितनी भी ऐजगैप से हो, उसे कर लेना चाहिए, वहीं शमाइला का कहना है कि हर इंसान को अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का हक है।

 

वहीं रोमांस के मुद्दे पर लियाकत कहते हैं कि हर उम्र में रोमांस किया जाता है, बस तरीके बदल जाते हैं। शमाइला कहती हैं कि वह इस रिश्ते के साथ खुश हैं। इस कपल के वीडियो को यूट्यूब पर Syed Basit Ali नाम के यूट्यूबर ने डाला है। जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। और लोग तरह तरह की अपनी प्रतक्रियाएँ दे रहे है।