4 बरातियों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, सात घायल, दूल्हे की हालत गंभीर.....
Death of 4 baratis, road accident, collision between truck and car, seven injured, groom condition critical डेस्क। दर्दनाक हादसे की खबर है. कार और ट्रक में टक्कर हो गई. चार बरातियों की मौत हो गई. दूल्हा समेत सात घायल बताए जा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा-जयपुर हाईवे पर आगरा के फतेहपुर सीकरी टोल प्लाजा के समीप बरातियों की कार ट्रक से टकराई गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.




Death of 4 baratis, road accident, collision between truck and car, seven injured, groom condition critical
डेस्क। दर्दनाक हादसे की खबर है. कार और ट्रक में टक्कर हो गई. चार बरातियों की मौत हो गई. दूल्हा समेत सात घायल बताए जा रहे हैं। अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा-जयपुर हाईवे पर आगरा के फतेहपुर सीकरी टोल प्लाजा के समीप बरातियों की कार ट्रक से टकराई गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूल्हा समेत सात घायल हो गए. हादसे में पेमाराम पुत्र गेनाराम, हेमराम पुत्र गेनाराम, तारा देवी पुत्री पेमाराम, और कार चालक प्रवीण कुमार की मौत हुई है. जबकि दूल्हा नैनाराम समेत सात लोग घायल हैं. कार में दूल्हा समेत 13 लोग सवार थे.
सभी राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे. नैनाराम की शादी बिहार के पटना निवासी युवती से तय हुई थी. तड़के सभी लोग बरात लेकर पटना जा रहे थे. रास्ते में यह हादसा हो गया. पुलिस ने घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया.