एयरपोर्ट बना समंदर, VIDEO:रनवे से लेकर एयरपोर्ट के गेट तक भरा पानी, 46 साल का रिकार्ड टूटा, एयरपोर्ट बना दरिया…कई इंटरनेशनल और घरेलू फ्लाइट्स डायवर्ट , देखें वीडियो…….




दिल्ली : राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलीं। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भर गया है। टर्मिनल-3 पर फ्लाइट पानी में डूबी नजर आईं। कुछ फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में शनिवार की सुबह हुई भारी बारिश पिछले 46 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट परिसर में भी बारिश का पानी भर गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एयरपोर्ट परिसर के अलावा रनवे पर भी पानी भर गया है और पार्किंग क्षेत्र में खड़े प्लेन्स के पहिए उसमें डूबे नजर आ रहे हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एक इंटरनेशनल और 4 घरेलू फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी भरने की समस्या सामने आई है, वहां मशीनों के जरिए पानी निकाला जा रहा है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एक इंटरनेशनल और 4 घरेलू फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में पानी भरने की समस्या सामने आई है, वहां मशीनों के जरिए पानी निकाला जा रहा है।