Age of Consensual Sex : लॉ कमीशन ने केंद्र से मांगी राय, कहा- 'सहमति से सेक्स की उम्र' घटाने... जाने क्या कहा केंद्र ने...
Age of Consensual Sex: Law Commission sought opinion from the Centre, said- reducing the 'age of sex with consent'... know what the Center said... Age of Consensual Sex : लॉ कमीशन ने केंद्र से मांगी राय, कहा- 'सहमति से सेक्स की उम्र' घटाने... जाने क्या कहा केंद्र ने...




Age of Consensual Sex :
नया भारत डेस्क : कमीशन ने एमपी और कर्नाटक हाईकोर्ट की टिप्पणियों का भी हवाला दिया है। इस तरह देखा जाएँ तो अगर ‘सहमति से सेक्स की उम्र’ पर किसी तरह का बदलाव होता है तो इसका सीधा असर प्रोटक्शन ऑफ़ चाइल्ड सेक्सुअल ऑफेंस यानी पॉक्सो पर पड़ेगा। इतना ही नहीं बल्कि यह बदलाव नाबालिगों से जुड़े दूसरे कानूनों पर भी गहरा प्रभाव डालेगा। (Age of Consensual Sex)
दरअसल अदालतों के सामने आएं मामलो में देखा गया है कि 16 वर्षा के प्रेमी जोड़ो ने घर से भागकर शारीरिक संबंध बनायें। पॉक्सो ऐक्ट के तहत नाबालिगों के साथ सेक्स अपराध है, भले ही वो सहमति से ही क्यों न हुआ हो। ऐसे मामलों में नाबालिग लड़कियों के प्रेमियों पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज होते हैं। कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति का सेक्स के लिए सहमति का कानूनी तौर पर कोई मतलब नहीं है। (Age of Consensual Sex)
मंत्रालय को भेजे गए पत्र में लॉ कमिशन ने कहा है कि उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट से ये रेफरेंस मिला है कि उनके सामने 16 वर्ष से ऊपर की कई लड़कियों के प्रेम संबंधों के मामले सामने आए हैं। ये लड़कियां अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग गई हैं और उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। हाई कोर्ट की राय है कि जमीनी हकीकत के मद्देनजर लॉ कमिशन को ‘सहमति से सेक्स की न्यूनतम उम्र’ पर पुनर्विचार करना चाहिए। बहरहाल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस मसले पर गहन अध्ययन के बाद ही लॉ कमीशन को जवाब भेजे जाने कि बात कही है। (Age of Consensual Sex)