Aether Industries IPO: अगले हफ्ते खुल रहा एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ, जानिए GMP से क्या मिल रहा है संकेत.
Aether Industries IPO: Aether Industries IPO opening next week, know what is the indication from GMP. Aether Industries IPO: अगले हफ्ते खुल रहा एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ, जानिए GMP से क्या मिल रहा है संकेत.




Aether Industries IPO :
स्पेशियालिटी केमिकल्स कंपनी एथर इंडस्ट्रीज का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 24 मई को बोली के लिए खुलेगा और 26 मई को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह बोली एक दिन पहले यानी 23 मई को खुलेगी। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 610 से 642 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।
मार्केट ऑब्जर्वर के मुताबिक, Aether Industries के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 18 से 20 रुपये था। कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेजों पर 3 जून को लिस्ट होने की उम्मीद है। (Aether Industries IPO)
कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट के बाद आईपीओ के फ्रेश इश्यू का साइज 757 करोड़ रुपये से घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया। फ्रेश इश्यू के अलावा, कंपनी के प्रमोटर और शेयरहोल्डर भी अपने हिस्से के 28.2 लाख शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। कंपनी 642 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर करीब 808 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।
इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे में से 190 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सूरत में लगाई जाने वाली कंपनी की नई इकाई मे खर्च होगा जबकि 138 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। बता दें कि दिसंबर 2021 तक कंपनी के ऊपर 234.73 करोड़ रुपये का कर्ज था। आईपीओ के पैसे में से165 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने में होगा। HDFC Bank Ltd और Kotak Mahindra Capital इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। (Aether Industries IPO)
कंपनी के बारे में
कंपनी की स्थापना 2013 में हुई । कंपनी एडवांस इंटरमीडिएट और स्पेशियलिटी केमिकल का उत्पादन करती है। गुजरात में Aether की दो इकाईयां हैं। कंपनी की एक इकाई करीब 3,500 वर्ग मीटर में फैली है जिसमें उसकी रिसर्च एंड डेलवपमेंट यूनिट के साथ ही एनालिटिकल साइंस लैबोरेटरी, पायलेट प्लांट , CRAMS फैसिलिटी और हाइड्रोजेनेशन इकाई स्थित है। कंपनी की दूसरी इकाई 10,500 वर्ग मीटर में फैली हुई है जो मुख्यत: उत्पादन इकाई है। इसकी उत्पादन क्षमता 6,096 MT प्रति वर्ष है।
31 दिसंबर 2021 तक के 9 महीने में कंपनी की कुल आय 442.54 करोड़ रुपये रही थी जो कि इसके पिछले साल की इसी अवधि में 334.09 करोड़ रुपये पर रही थी। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 48.25 करोड़ रुपये से बढ़कर 82.91 करोड़ रुपये पर आ गया है। (Aether Industries IPO)