पंचायत में फैली भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए पंचायत चुनाव लड़ेंगी "आप"...




पंचायत में फैली भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ फेंकने के लिए पंचायत चुनाव लड़ेंगी "आप"
अपराधी और भ्रष्ट छवि के नेताओं को हराने एवम जनता को ईमानदार मुखिया देने के लिए पंचायत चुनाव लड़ेंगी "आम आदमी पार्टी "
चित्रकोट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई, पंचायत चुनाव एवम संगठन विस्तार रहेगा फोकस
चित्रकोट / जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के चित्रकोट विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओ की बैठक मंगलवार को आहूत हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देव लाल नरेठी एवम प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए बैठक का एजेंडा होने वाले पंचायत चुनाव में आप दम खम से लड़ने का मन बना चुकी हैं इसी कड़ी में जनता को नए विकल्प की तलाश थी जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईमानदार मुखिया दिलाने का संकल्प लिया हैं।
बैठक में आप नेता समीर खान ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर दिल्ली जैसा मॉडल सभी गांवों में लागू करना आप पार्टी का लक्ष्य है. पंचायत में भ्रष्टाचार खत्म होगा, तभी यहां पर दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सड़कें बन पाएंगी. इसके लिए जरूरी है कि अपराधी और भ्रष्ट छवि के नेताओं को पार्टी से दूर रखा जाए. अन्य पार्टियों के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी ऐसे किसी भी नेता को अपने परिवार में शामिल नहीं करेगी जिसका चरित्र दागदार हो।
बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेठी ने भी संबोधित करते हुए कहा जनता भी यहां के भ्रष्ट नेताओं से तंग आ चुकी है. इसी कारण से आप पार्टी के साथ जुड़कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए तैयार है. प्रदेश में आप पार्टी मजबूत विकल्प के रूप में उभर रही है. कांग्रेस प्रदेश के साथ पूरे देश में लगातार सिमटती जा रही है. पहले तो कांग्रेस कहीं जीतती नहीं है, अगर जीत जाती है तो इनके विधायक बिक जाते हैं. अब आप पार्टी, बीजेपी के भ्रष्ट और नकारा तंत्र से मुक्ति के लिए जनता के पास मजबूत व स्वच्छ विकल्प के रूप में मौजूद है।
आज के विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देव लाल नरेठी , प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान , जिला उपाध्यक्ष राकेश कश्यप एवम वरिष्ठ नेता लक्ष्मण कवासी एवम भारी संख्या में आप के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सामिल हुए !