नाबालिग बालिका को झूठे सपने दिखाकर व्यपहरण कर दीगर राज्य केरल ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला दुष्कर्मी कुकदुर पुलिस के गिरफ्त में।




अपहृत बालिका को ग्राम ईल्लीपालम थाना नेडुमकंडम जिला ईड़की (केरल) से बरामद करने में मिली कुकदूर पुलिस को सफलता।
आरोपी के विरुद्ध धारा- 363,366,376, (2) (n) भा.द.वि. 04, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र की महिला एवं बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों के विषय में आवश्यक जानकारी देकर यदि किसी प्रकार की घटना उनके साथ घटित हो तो बेझिझक होकर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से या थाना आकर पुलिस को सूचित करने जागरूक करें साथ ही अपराधियों की जल्द से जल्द पता तलाश कर उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाने के लंबित गंभीर मामलों को जल्द से जल्द निराकरण किया जा रहा है, इसी तारतम्य में पूर्व में दर्ज अपहरण के प्रकरणों के अपहृता व आरोपी की पता साजी व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना कुकदूर के अपराध क्रमांक 58 / 2021 धारा 363 भादवि मामले को संज्ञान में लेते हुये थाना कुकदूर पुलिस द्वारा अपहृता व आरोपी की पतासाजी/ गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिस पर संदेही का दीगर राज्य में होने की सूचना प्राप्त होने पर दीगर राज्य केरल पुलिस टीम रवाना किया गया, केरल के ग्राम ईल्लीपालम थाना नेडुमकंडम जिला ईड़की (केरल) से आरोपी हनुमत लाल उर्फ हन्नु परस्ते उम्र 25 वर्ष साकिन कोमका, मोहनीया, जैतपुरी थाना समनापुर जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश के कब्जा से अपहृता नाबालिग बालिका को कुकदुर पुलिस के द्वारा सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुआ है। टीम द्वारा अपहृता से पुछताछ करने पर बतायी कि आरोपी द्वारा मुझे नाबालिक बालिका जानते हुये बहला फुसला कर भगाकर ले जाकर दैहिक शोषण किया है। जिससे आरोपी के विरुद्ध थाना कुकदुर में धारा- 363,366,376, (2) (n) भादवि 04, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी हनुमत लाल उर्फ हन्नु परस्ते उम्र 25 वर्ष साकिन कोमका, मोहनीया, जैतपुरी थाना समनापुर जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।