अवैध शराब के साथ महिला गिरफ्तार पंडरिया पुलिस की कार्यवाही। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)क व 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही




पंडरिया/उच्च अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था दिनांक 17-08-2022 को मुखबीर से सूचना मिला की सिसोदिया नगर पंडरिया में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बना रहा है कि सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर रेहाना बेगम पति अजनबी खान उम्र 25 वर्ष साकिन नया बाजार सिसोदिया नगर पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम,को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 03लीटर कच्ची महुआ शराब दो प्लास्टिक पीला रंग की डिब्बा में 03 किलो महुआ पास,एक नग शराब बनाने का मिट्टी का बर्तन,एक नग पाईप जिसमें लोहे का चाडीनुमा बना हुआ पकडा गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1)क व 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।