सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बेज़ुबान जानवरों की जा रही जान वेद परसदा बस स्टैंड में अज्ञात वाहन ने दो को कुचला एक कि मौत एक बुरी तरह घायल कब थमेगा इनकी मौत का सिलसिला ?

सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बेज़ुबान जानवरों की जा रही जान वेद परसदा बस स्टैंड में अज्ञात वाहन ने दो को कुचला एक कि मौत एक बुरी तरह घायल कब थमेगा इनकी मौत का सिलसिला ?
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बेज़ुबान जानवरों की जा रही जान वेद परसदा बस स्टैंड में अज्ञात वाहन ने दो को कुचला एक कि मौत एक बुरी तरह घायल कब थमेगा इनकी मौत का सिलसिला ?

बिलासपुर//आखिर कब रुकेगी बेजुबान जानवरों की लगातार हो रही मौत का सिलसिला जगह-जगह यह देखने को मिल रहा है कि बेजुबान जानवरों को  बेवजह मौत का सामना करना पड़ रहा है अधिकतर दुर्घटना रोड पर ही हो रही है आखिर कब थमेगा यह बेजुबान जानवरों की मौत का सिलसिला ताजा मामला आज सुबह सुबह तकरीबन 4 बजे परसदा वेद बस स्टैंड में हुआ जिसमें दो बेजुबान जानवरों को किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त तरीके से अपने चपेट में लिया जहां मौके पर ही एक ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरी गौ माता तड़पती दिख रही थी सवाल अब भी यही हैं कि इनकी आए दिन हो रही मौत का सिलसिला कब थमेगा और कौन इस पर लगाम लगायेगा हालांकि पशु विभाग ऐसे दुर्घटनाओं में घायल पशुओं को तत्काल उपचार देने के लिए वाहन भी चलाया जा रहा हैं पर बहुत कम ऐसे केस मिलते हैं जहाँ ये पहुंचते हो चाहे कॉंग्रेस की सरकार रहीं हो या भाजपा की बेज़ुबान जानवरों की चिंता किसी को नहीं हैं ऐसी इन घटनाओं को देख कर लगता हैं देखना होगा इनके उत्थान के लिए क्या कार्यवाही की जाती हैं और कब अनियंत्रित ओवर स्पीड गाड़ियों पर लगाम लगेगी क्योंकि अधिकतर दुर्घटनाएं ओवर स्पीड गाड़ियों की वजह से ही बेजुबान जानवर अपनी जान गवा रहे हैं क्या ऐसी गाड़ियों पर लगाम नहीं लगाया जा सकता ?