CG VIDEO - नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप की कोशिश: बाइक अड़ाकर रोका रास्ता... दोस्त को पीटा... लड़की से छेड़छाड़ कर संबंध बनाने झाड़ियों में ले जाने लगे... फिर जो हुआ... पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस... देखें वीडियो.....
Bilaspur, Chhattisgarh, Crime News, Attempted gangrape with a nursing college student, beat friend, molested girl




Crime News
Bilaspur, Chhattisgarh: अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप की कोशिश की गई। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला है। नर्सिंग स्टूडेंट से छेडखानी कर मोबाईल व रकम लूटने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में है। बदमाशों के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई। तलाशी के दौरान चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई। पीड़िता से लूटे गये मोबाईल व नगदी रकम, आईडी कार्ड सहित आरोपियों के मोटर सायकल जप्त किए गए हैं।
अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा अपने दोस्त के साथ रात्रि करीब 08.30 से 09.30 बजे के मध्य अपने सहेली से मिलने शासकीय नर्सिंग हॉस्टल लगरा जा रही थी। शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के कुछ दूर पहले सुने स्थान पर 4 लड़के इनके मोटर सायकल को रूकवाकर गंदी-गंदी गाली गुप्तार मारपीट करते हुये 3 लड़के इसके दोस्त लाकेश पटेल को अंधेरे में ले गये एवं एक लड़का जिसका नाम भरत बोल रहे थे। वह पीड़िता को जबरन बेसरम झाड़ की ओर ले जाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बना कहते हुये बुरी नियत से चेहरे एवं शरीर के अन्य भागों छूते हुये शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
मना करने पर गाली देते हुए इसके पास रखे मोबाईल व 300 रू. तथा इसके दोस्त के पास रखे मोबाईल व 500 रू. को लूट लिए एवं किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देने लगे इस बीच पीड़िता के साथ वाले युवक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिए जाने पर डर से मोटर सायकल में सभी धमकी देते हुये भाग गये, पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 266 / 2023 धारा 341,294, 354, 354 (क), 394, 506, 323, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किये। पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी भरत केंवट को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपने 2 अन्य साथी एवं 1 नाबालिक के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये। जिनके कब्जे से पीड़िता के लूटे हुये मोबाईल एवं 200 रू. तथा पीड़िता के आई डी कार्ड व किट बॉक्स को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
गिरफ्तार आरोपियों की लिस्ट
1. भरत केंवट पिता मछंदर केंवट उम्र 20 वर्ष।
2. अजय पटेल पिता परखीत पटेल उम्र 28 वर्ष।
3. छतलाल केंवट पिता संतोष केंवट उम्र 23 वर्ष।
4. विधि से संघर्षरत बालक सभी निवासी ग्राम लगरा के है।