दुग्ध सहकारी महासंघ छ.ग शासन अध्यक्ष बनने पर विपिन साहू जी को दुर्ग NSUI के पदाधिकारी उनके निवास स्थान धमतरी पहुंचकर बधाई दिए-सोनू साहू......




दुर्ग:- प्रदेश साहू समाज के संरक्षक,धमतरी जिला काँग्रेस कमेटी के दमदार युवा नेता श्री विपिन साहू जी को दुग्ध सहकारी महासंघ छत्तीसगढ़ शासन में अध्यक्ष बनने पर आज दुर्ग NSUI के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में पदभार ग्रहण करने पर बधाई देने पहुँचे प्रदेश के मुखिया मान. श्री भूपेश बघेल जी ने श्री साहू जी के कुशल नेतृत्व ,काँग्रेस पार्टी के प्रति एकजुटता और उनके कार्यशैली को देखते हुये दुग्ध संघ अध्यक्ष के रूप मे एक नई जिम्मेदारी सौंपी इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है । श्री साहू जी प्रदेश साहू समाज के 2 बार अध्यक्ष रहा चूके है। श्री साहू जी का अपने गृह निवास धमतरी आगमन पर काँग्रेस पदाधिकारी एवं आमजनों द्वारा अलग-अलग जगहों मे जोरदार स्वागत किये एवं स्वागत रैली निकालकर धमतरी नगर भ्रमण कर आमजनों से आशीर्वाद प्राप्त किये। दुर्ग NSUI साथियों के साथ स्वागत रैली मे शामिल हुये एवं उनके निवास स्थान पहुंचकर "गड़बो नवा छत्तीसगढ़" का मोमेंटो भेट कर उन्हें अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। शुभकामनाएं देने वालों मे मुख्य रूप से NSUI दुर्ग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू, शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा , श्री विपिन साहू जी के पुत्र शिवांग साहू , अमन दुबे,गोल्डी कोसरे,हरीश देवांगन, सूर्यकांत, रवि साहू, अमित सोनी , तुषार वर्मा, राहुल, रुस्तम और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।