राज्य के लाखों कर्मचारियों को मिलेंगें 2 गिफ्ट, दिवाली पर 6 फीसद DA में वृद्धि- एरियर, खाते में आएंगे 34000, प्रमोशन का लाभ भी जल्द…
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले एक साथ 2 बड़े तोहफे मिल सकते है। एक तरफ केन्द्र की तर्ज पर राज्य की राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है, 7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent 26 months arrears will be paid 34000 come in account will get promotion also




7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent 26 months arrears will be paid 34000 come in account will get promotion also
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली से पहले एक साथ 2 बड़े तोहफे मिल सकते है। एक तरफ केन्द्र की तर्ज पर राज्य की राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी में है, जिसके बाद कुल डीए 28% से बढ़कर 34 % हो जाएगा।इसके साथ ही एरियर का भी भुगतान होगा। वही दूसरी तरफ 3 लाख कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा भी दिया जाएगा।इसके लिए जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।(7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होगी. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के लाखों कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए का तोहफा देगी. सरकार की ओर से यह निर्णय ले लिया गया है. अब कैबिनेट में मुहर लगाने की औपचारिकता बाकी रह गई है. सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में वित्त विभाग से बात की है.((7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent))
इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इस पर कैबिनेट में मुहर लग जाएगी. सीएम ने पहले भी दिवाली से पहले डीए के संबंध में निर्णय लेने के संकेत दिए थे. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है. अब इसे 6 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है((7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent))
हाल ही में केंद्र सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की है. इसके बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारियों का ए 34 प्रतिशत हो गया है. कर्मचारियों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार ने अब डीए में वृद्धि करना तय कर लिया है. मुख्यमंत्री निवास में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिये जायेंगे. ((7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent))
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली से पहले डीए का तोहफा मिल सकता है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि 17 अक्टूबर को सरकार कर्मचारियों के डीए के संबंध में निर्णय ले सकती है. 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक है. इसमें सीएम डीए के संबंध में आदेश जारी कर सकते हैं. इस संबंध में सीएम पहले भी संकेत दे चुके हैं.((7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent))
माना जा रहा है कि अगली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव आएगा और 34 फीसदी डीए पर मुहर लगेगी।बढ़े हुए डीए का लाभ अक्टूबर की सैलरी में यानि नवंबर में मिलेगा। इसमें कर्मचारियों को हर महीने 620 रुपए और अफसरों को 8558 रुपए तक का फायदा होगा। साथ ही 3 महीने के एरियर की कर्मचारियों की न्यूनतम राशि 1860 रुपए और अधिकतम अफसरों की 34232 रुपए उनके GPF (जनरल प्रोविडेंट फंड) अकाउंट में डाली जा सकती है।(7th pay commission employees will get 2 gifts on diwali da hike by 6 percent)