अपराधियों ने मन में पुलिस का भय बना पाने में अक्षम ज़िले के पुलिस अधीक्षक को बर्खाश्त कर देना चाहिए - जनसभा

अपराधियों ने मन में पुलिस का भय बना पाने में अक्षम ज़िले के पुलिस अधीक्षक को बर्खाश्त कर देना चाहिए - जनसभा

जगदलपुर / धमतरी / छत्तीसगढ़ । धमतरी ज़िले में नाबालिग बालिका के साथ ऑटो चालक द्वारा किए हैवानियत की ख़बर सामने आते ही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने कहा कि कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करने के बजाय गृहमंत्री को सीधे ही अपराधियों ने मन में पुलिस का भय बना पाने में अक्षम ज़िले के पुलिस अधीक्षक को ही बर्खाश्त कर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े घटित इस घटना ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर फ़िर एक बार प्रश्न चिन्ह लगा गया है। राज्य में अगर इतनी हैवानियत है तब सामुदायिक पुलिसिंग का ढोंग करने वाली विभाग को ही सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जिम्मेदार सिर्फ़ कुर्सी गर्म ना करें बल्कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

संगठन के महिला इकाई महिला जनसभा की प्रदेश प्रभारी तनुजा ठाकुर ने कहा है कि पूर्व की भाजपा व वर्तमान की कांग्रेस सरकार प्रदेश में महिला व बालिकाओं से संबंधित अपराधों को समाप्त करने में असफ़ल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी पर प्रशासन को अपना काम पूरी ईमानदारी से करना चाहिए।