7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा!DA एवं DR में होगी बड़ी बढ़ोतरी, जानिये लेटेस्ट अपडेट...

7th Pay Commission DA Hike: Government can soon give gifts to central employees! There will be a big increase in DA and DR, know the latest update... 7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा!DA एवं DR में होगी बड़ी बढ़ोतरी, जानिये लेटेस्ट अपडेट...

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा!DA एवं DR में होगी बड़ी बढ़ोतरी, जानिये लेटेस्ट अपडेट...
7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द दे सकती है तोहफा!DA एवं DR में होगी बड़ी बढ़ोतरी, जानिये लेटेस्ट अपडेट...

7th Pay Commission DA Hike :

 

नया भारत डेस्क : केद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द बड़ी खुशखबरी दे सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सैलरी को लेकर जल्दी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता यानी DA और महंगाई राहत DA में 3 से 5 % तक बढ़ोतरी की जा सकती है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी मार्च 2023 में हो सकती है। सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की थी और सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने के डीए एरियर का इंतजार है। (7th Pay Commission DA Hike)

सरकार ने हाल में ही बढ़ाया था डीए :

सरकार ने दिवाली से पहले सितंबर महीने में में डीए और डीआर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इससे देश के 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को त्योहारी सीजन में फायदा हुआ। ये बढ़ोतरी के बाद 1 जुलाई 2022 से लागू मानी गई। 4 फीसदी की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का बेसिक वेतन या पेंशन का 38 प्रतिशत हो गया। इससे पहले डीए को मार्च में रिवाइज किया गया था। (7th Pay Commission DA Hike)

अगले साल फिर डीए बढ़ाएगी सरकार :

सरकार अगले साल मार्च 2023 में फिर डीए बढ़ाएगी। इस बार डीए और डीआर 3 से 5 फीसदी तक बढ़ सकता है। अगर ऐसा होता है कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फर बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। (7th Pay Commission DA Hike)

साल 2006 में बदला था फॉर्मूला :

इसस पहले साल 2022 की शुरुआत में सरकार ने डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी कर इसे 34 फीसद कर दिया था। साल 2006 में केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए DA और DR की के कैलकुलेशन फॉर्मूले को रिवाइज किया था। (7th Pay Commission DA Hike)

इतनी बढ़ा था वेतन :

डीए बढ़ोतरी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन के महंगाई वाले हिस्से को बढ़ा दिया है। उदाहरण के लिए यदि किसी का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह है और बेसिक वेतन के रूप में 15,000 रुपये मिलते हैं। अब तक आपको 5,100 रुपये मिलते हैं, जो मूल वेतन का 34 फीसदी है। अब 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद आपको 5,700 रुपये प्रति हर एक महीने मिलेंगे, जो कि पहले से 600 रुपये अधिक है। (7th Pay Commission DA Hike)