कर्मचारियों-शिक्षकों को तोहफा, मिलेगा वेतन-पेंशन और भत्ते का लाभ, 1800 करोड़ की राशि जारी….
28000 शिक्षकों और कर्मचारियों को अगस्त से अक्टूबर तक 3 माह के वेतन, बकाया भत्ते और पेंशन के लिए 1801 करोड़ रुपए स्वीकृत कर जारी किए हैं। 6th 7th pay commission big gift to 28000 employees teachers will get 3 months salary pension da arrears will be paid in cash 1800 crore released




6th 7th pay commission big gift to 28000 employees teachers will get 3 months salary pension da arrears will be paid in cash 1800 crore released
डेस्क रिपोर्ट। छठ पर्व के बीच बिहार सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अगस्त से अक्टूबर तक की बकाया 3 महीने के वेतन और पेंशन के लिए 1801 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने महालेखाकार को पत्र भेजा है। इसका लाभ करीब 28000 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को मिलेगा।(6th 7th pay commission big gift to 28000 employees teachers will get 3 months)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के 28000 शिक्षकों और कर्मचारियों को अगस्त से अक्टूबर तक 3 माह के वेतन, बकाया भत्ते और पेंशन के लिए 1801 करोड़ रुपए स्वीकृत कर जारी किए हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने महालेखाकार को पत्र लिखा है।इसके तहत वेतन और बकाया महंगाई भत्ता भुगतान के लिए 817 करोड़ 89 लाख 23000 और सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों के सेवा समाप्ति का लाभ और बकाया महंगाई राहत भुगतान के लिए 983 करोड़ 53 लाख 39000 रुपए जारी किए गए है।(6th 7th pay commission big gift to 28000 employees teachers will get 3 months)
1801 करोड़ की जारी राशि के तहत, पटना विश्वविद्यालय को 128 करोड़ 13 लाख, टीएमबीयू 202 करोड़ 73 लाख, एलएनएमयू 267 करोड़ 56 लाख, , मगध यूनिवर्सिटी को 272 करोड़ 44 लाख, बीआरए बिहार विवि 279 करोड़ 23 लाख, जेपी विवि 80 करोड़ 46 लाख, केएसडीएस 45 करोड़ 54 लाख, पाटलिपुत्र विवि 168 करोड़ 36 लाख, पूर्णिया विवि 41 करोड़ 65 लाख,वीर कुंवर सिंह विवि 141 करोड़ 67 लाख, बीएन मंडल विवि 131 करोड़ 39 लाख, मुंगेर विवि 42 करोड़ 22 लाख रुपए दिए गए हैं।(6th 7th pay commission big gift to 28000 employees teachers will get 3 months)