CG लूट का LIVE VIDEO : बाइक की डिक्की से पैसे पार, चोर चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद , जांच में जुटी पुलिस......देखें चोरी का LIVE वीडियों….

CG लूट का LIVE VIDEO : बाइक की डिक्की से पैसे पार, चोर चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद , जांच में जुटी पुलिस......देखें चोरी का LIVE वीडियों….

बलौदाबाजार(कसडोल):-जिले के कसडोल थानांतर्गत मुख्यमार्ग से लगे एक किराना स्टोर्स के सामने से बुधवार को मोटर साइकिल में रखे 50 हजार की चोरी अज्ञात चोर द्वारा एक बार फिर अंजाम दिया गया, हालांकि किराना स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए कैद हो चुका है, इधर फुटेज के आधार पर कसडोल पुलिस चोर को पकड़ने में सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल में पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है जिसको पुलिस अब तक नही पकड़ पाया है, लेकिन फुटेज के आधार पर कसडोल पुलिस चोर को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रहे हैं।

कसडोल थाना के एस आई रामनाथ भगत ने बताया पीड़ित गिरधारी लाल साहू ग्राम  मल्दा से है और कसडोल जिला सहकारी बैंक से 50 हजार निकाल कर घर जा रहे थे, रास्ते मे आशु किराना स्टोर्स के पास फल लेने रुके थे सम्भवता चोर बैंक से ही पीड़ित के पीछे लगा हुआ था और चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। और मौका पाकर चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि चोर ने पहले मोटरसाइकिल के डिक्की से पैसे की जगह अन्य थैला निकाल लिया था लेकिन पता चलने के तुरंत बाद ही चोर ने थैले को वापिस लाकर डिक्की में रखा और पैसों से भरा बंडल निकाल कर नौ दो ग्यारह हो गया। इधर पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है जिसके आधार पर कार्रवाई जारी है, फिलहाल अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही हुआ है।

देखें वीडियो:-